बालोद: महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने बुधवार को स्थानीय जनपद कार्यालय परिषद पहुंचकर चलित अनाज बैंक को हरी झंडी दिखाई. मंत्री अनिला ने अनाज बैंक का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. अनिला भेड़िया ने संकट के इस समय में लोगों को प्रशासन से जुड़कर काम करने की अपील की.
मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि शासन और प्रशासन लगातार लोगों के साथ है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. लोग केवल अपने घरों में रहें और निर्देशों का पालन करें. प्रशासन की ओर से जो एडवायजरी आती जा रही है, उनका पालन करें, ताकि हम इस संक्रमण से प्रदेश और देश को बचा सकें.
सावधानी बरतने की अपील
मंत्री अनिला भेड़िया ने इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए विशेष सावधानी बरतने की अपील की. इस दौरान डौंडीलोहारा नायब तहसीलदार राजश्री पांडे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल लोढ़ा, नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू, उपाध्यक्ष विद्या शर्मा, जीवनदीप समिति के अध्यक्ष ताराचंद लोढ़ा, एल्डरमैन संजय गुप्ता और अन्य लोग मौजूद थे.