ETV Bharat / state

'छत्तीसगढ़ में इस साल 90 लाख मीट्रिक टन धान की होगी खरीदी' - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि इस वर्ष हम 90 लाख मीट्रिक टन तक धान की खरीदी प्रदेश में करने जा रहे हैं.

Minister Amarjeet Bhagat said 90 lakh metric tons of paddy will be purchased in Chhattisgarh this year
खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 2:08 PM IST

बालोद: धान खरीदी को लेकर प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'जो बीजेपी 15 साल में धान नहीं खरीद पाए हैं उसे हमने 2 साल में खरीद कर दिखाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में जितना धान खरीदी किया गया है, उतना 15 साल में भाजपा की सरकार खरीद लेती तो बहुत बड़ी बात थी. यहां विशाल आंकड़े देखने को मिल रहे हैं. विरोध करना उनका तरीका हो सकता है, लेकिन वे दो मुंह बात कर रहे हैं. प्रदेश में सरकारी मंडियों में धान बेच रहें हैं और यहां केंद्र सरकार की कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं.'

खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का बयान
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 'भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में कभी 50 लाख, 55 लाख, 60 लाख क्विंटल धान की खरीदी की है. हमने तो दो ही वर्षों में आंकड़ों को पार कर दिया है और एक ऐतिहासिक आंकड़ा खड़ा करने जा रहे हैं. इस वर्ष हम 90 लाख मीट्रिक टन तक धान की खरीदी प्रदेश में करने जा रहे हैं. इससे पहले साल में 80 लाख क्विन्टल और दूसरे साल में 83 लाख क्विन्टल धान खरीदी किया है.'

पढ़ें- 'जब भाजपा नेता दौरे पर जाते थे तब राज्यभर में होती थी वसूली'


दो मुंह बात करने वाली भाजपा
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यहां पर हमने किसानों के पंजीयन में बढ़ोतरी की है. हमने क्षेत्रफल में वृद्धि की है. धान खरीदी में वृद्धि की है. यहां पर भाजपा के हमारे साथी जो विरोध कर रहे हैं. उन लोग भी अपना अपना धान बेचकर विरोध करने आये हुए हैं.

सभी योजनाओं का लिया लाभ
भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सभी योजनाओं का यह भाजपा के नेता लाभ ले रहे हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ लिया है और हमारे सरकार के सरकारी मंडियों में धान बेचा है और समर्थन केंद्रीय कानूनों का कर रहे हैं.

बालोद: धान खरीदी को लेकर प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'जो बीजेपी 15 साल में धान नहीं खरीद पाए हैं उसे हमने 2 साल में खरीद कर दिखाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में जितना धान खरीदी किया गया है, उतना 15 साल में भाजपा की सरकार खरीद लेती तो बहुत बड़ी बात थी. यहां विशाल आंकड़े देखने को मिल रहे हैं. विरोध करना उनका तरीका हो सकता है, लेकिन वे दो मुंह बात कर रहे हैं. प्रदेश में सरकारी मंडियों में धान बेच रहें हैं और यहां केंद्र सरकार की कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं.'

खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का बयान
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 'भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में कभी 50 लाख, 55 लाख, 60 लाख क्विंटल धान की खरीदी की है. हमने तो दो ही वर्षों में आंकड़ों को पार कर दिया है और एक ऐतिहासिक आंकड़ा खड़ा करने जा रहे हैं. इस वर्ष हम 90 लाख मीट्रिक टन तक धान की खरीदी प्रदेश में करने जा रहे हैं. इससे पहले साल में 80 लाख क्विन्टल और दूसरे साल में 83 लाख क्विन्टल धान खरीदी किया है.'

पढ़ें- 'जब भाजपा नेता दौरे पर जाते थे तब राज्यभर में होती थी वसूली'


दो मुंह बात करने वाली भाजपा
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यहां पर हमने किसानों के पंजीयन में बढ़ोतरी की है. हमने क्षेत्रफल में वृद्धि की है. धान खरीदी में वृद्धि की है. यहां पर भाजपा के हमारे साथी जो विरोध कर रहे हैं. उन लोग भी अपना अपना धान बेचकर विरोध करने आये हुए हैं.

सभी योजनाओं का लिया लाभ
भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सभी योजनाओं का यह भाजपा के नेता लाभ ले रहे हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ लिया है और हमारे सरकार के सरकारी मंडियों में धान बेचा है और समर्थन केंद्रीय कानूनों का कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.