बालोद: धान खरीदी को लेकर प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'जो बीजेपी 15 साल में धान नहीं खरीद पाए हैं उसे हमने 2 साल में खरीद कर दिखाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में जितना धान खरीदी किया गया है, उतना 15 साल में भाजपा की सरकार खरीद लेती तो बहुत बड़ी बात थी. यहां विशाल आंकड़े देखने को मिल रहे हैं. विरोध करना उनका तरीका हो सकता है, लेकिन वे दो मुंह बात कर रहे हैं. प्रदेश में सरकारी मंडियों में धान बेच रहें हैं और यहां केंद्र सरकार की कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं.'
पढ़ें- 'जब भाजपा नेता दौरे पर जाते थे तब राज्यभर में होती थी वसूली'
दो मुंह बात करने वाली भाजपा
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि यहां पर हमने किसानों के पंजीयन में बढ़ोतरी की है. हमने क्षेत्रफल में वृद्धि की है. धान खरीदी में वृद्धि की है. यहां पर भाजपा के हमारे साथी जो विरोध कर रहे हैं. उन लोग भी अपना अपना धान बेचकर विरोध करने आये हुए हैं.
सभी योजनाओं का लिया लाभ
भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सभी योजनाओं का यह भाजपा के नेता लाभ ले रहे हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ लिया है और हमारे सरकार के सरकारी मंडियों में धान बेचा है और समर्थन केंद्रीय कानूनों का कर रहे हैं.