बालोद/महासमुंद: 'मैं शपथ लेता हूं कि मैं देश का नागरिक होने का फर्ज निभाउंगा और चुनाव के दिन वोट जरूर दूंगा.' ये शपथ पूरे छत्तीसगढ़ में नागरिकों को दिलवाया जा रहा है. पूरे छत्तीसगढ़ में स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. बालोद और महासमुंद में भी बुधवार को भारी बारिश में युवाओं व बुजुर्गों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई. स्वीप अभियान के तहत हर क्षेत्र में जाकर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है.
बालोद में स्वीप के माध्यम से किया गया जागरूक: बालोद में कलेक्टर कुलदीप शर्मा बारिश में छात्रों के बीच स्वीप के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने पूरे बालोद जिले में 100 फीसद मतदान को लेकर लोगों को प्रेरित किया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के एंबेसडर पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर ने अपने अंदाज में छत्तीसगढ़ी संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की. इस दौरान स्कूली बच्चों के माध्यम से "करबो मतदान, बालोद" की मानव श्रृंखला बनाई गई.
आप सभी बच्चों की अहम जिम्मेदारी है कि रिमझिम फुहारों के बीच आप जब अडिग हैं तो यह निश्चित है कि आप सब शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए भी अडिग हैं. हमारे जिले में मतदान फीसद 82 है. हमें 100 फीसद तक मतदान देना है.ये अभियान अब लगातार चलता रहेगा और लोगों को मतदाने के लिए प्रेरित करेगा. - कुलदीप शर्मा, कलेक्टर
महासमुंद में स्वीप के माध्यम से किया गया जागरुक: महासमुंद में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरुक किया गया. सभी को शपथ दिलवाई गई. ताकि वो निस्वार्थ भावना से वोट करें. साथ ही सही नेता चुने. अभियान के तहत नये युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया. जो छात्र हैं उनको मतदान की महत्ता को समझाया गया, ताकि वो कभी भी एक भी वोट मिस ना करें. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने छात्र-छात्राओं कहा कि जो लोग पढ़े लिखे हैं उन्हें मतदान का महत्व पता होता है. कलेक्टर ने युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया.
हमें सभी वोटरों को साधना है. हम गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. हमारी प्राथमिकता यह होगी कि खरीदने वाला कोई भी हो बिकने वाला कोई भी ना हो. यह शराब और साड़ी के चक्कर में, कपड़ों के चक्कर में जो मतदाताओं को खरीदने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों से दूर रहने एवं मतदान के महत्व को समझने और स्वयं को जागरूक करने के विषय पर हम सदैव काम करेंगे. -डोमार सिंह कुंवर, पद्मश्री
साइकिल से निकाली जागरुकता रैली: बालोद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सायकिल से जागरुकता रैली निकाली गई. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव, जिला पंचायत सीईओ रेणुका श्रीवास्तव इसमें शामिल हुआ. साथ ही डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए.
जानिए क्या है स्वीप: दरअसल, SVEEP (स्वीप) एक मतदाता जागरुकता अभियान है. इसका लक्ष्य नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करना है. इस अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है. साथ ही उनको मत संबंधी जानकारी दी जाती है. ये अभियान अधिकतर उन जगहों पर चलाया जाता है, जहां की वोटिंग फीसद कम हो. हालांकि इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ सहित चुनाव वाले राज्यों में इस अभियान के तहत मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है.