ETV Bharat / state

बालोद: भक्तों को ऑनलाइन करना होगा मां गंगा का दर्शन, अभी नहीं खुलेंगे मंदिर के पट

बालोद में जिला प्रशासन ने मंदिरों को खोलने का आदेश जारी किया है, लेकिन जिले के प्रसिद्ध मां गंगा मंदिर का पट अभी तक नहीं खोला गया है. वहीं मंदिर प्रबंधन श्रद्धालुओं को देवी के दर्शन कराने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने वाला है.

Preparation for online visit of Maa Ganga Mayya
मां गंगा के ऑनलाइन दर्शन की तैयारी
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:37 PM IST

बालोद: जिला प्रशासन ने मंदिरों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. आदेश के बाद लगभग सभी छोटे-बड़े मंदिर खुल चुके हैं, लेकिन मां गंगा के दर्शन के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. यहां के प्रसिद्ध मां गंगा मंदिर के पट अब तक भक्तों के लिए नहीं खुले हैं. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि दर्शन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है.

मां गंगा के ऑनलाइन दर्शन की तैयारी

मंदिर में विधि-विधान से पुजारी मां गंगा की पूजा कर रहे हैं लेकिन भक्तों को दर्शन बाहर से मिल पा रहे हैं. मंदिर परिसर में पहले से ही कैमरे लगे हुए हैं और इन कैमरों के माध्यम से ही ऑनलाइन वीडियो के जरिये लोग घर बैठे ही माता के दर्शन कर सकेंगे. इससे फायदा ये होगा की आसपास के लोगों सहित दूसरे जिलों और राज्यों के लोग भी माता के दर्शन कर पाएंगे.

पढ़ें:-15 जून से खुलेगा रतनपुर महामाया मंदिर, शासन की गाइडलाइन के आधार पर होगें देवी के दर्शन

ऑनलाइन की प्रक्रिया एक-दो दिन के भीतर शुरू

गंगा मइया मंदिर में पहली बार इस तरह की योजना बनाई जा रही है. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए फिलहाल मंदिर का मुख्य द्वार नहीं खोला जाएगा. वहीं लोगों की आस्था इससे जुड़ी है इसलिए उनकी सुविधा के लिए ऑनलाइन दर्शन की प्रक्रिया एक से दो दिनों के भीतर शुरू कर दी जाएगी. अनलॉक 1 में सरकार ने मंदिरों को गाइडलाइन के साथ खोलने की मंजूरी दी है. देशभर और छत्तीसगढ़ के कई प्रसिद्ध मंदिरों में लोग देवी-देवताओं के दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं.

बालोद: जिला प्रशासन ने मंदिरों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. आदेश के बाद लगभग सभी छोटे-बड़े मंदिर खुल चुके हैं, लेकिन मां गंगा के दर्शन के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. यहां के प्रसिद्ध मां गंगा मंदिर के पट अब तक भक्तों के लिए नहीं खुले हैं. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि दर्शन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है.

मां गंगा के ऑनलाइन दर्शन की तैयारी

मंदिर में विधि-विधान से पुजारी मां गंगा की पूजा कर रहे हैं लेकिन भक्तों को दर्शन बाहर से मिल पा रहे हैं. मंदिर परिसर में पहले से ही कैमरे लगे हुए हैं और इन कैमरों के माध्यम से ही ऑनलाइन वीडियो के जरिये लोग घर बैठे ही माता के दर्शन कर सकेंगे. इससे फायदा ये होगा की आसपास के लोगों सहित दूसरे जिलों और राज्यों के लोग भी माता के दर्शन कर पाएंगे.

पढ़ें:-15 जून से खुलेगा रतनपुर महामाया मंदिर, शासन की गाइडलाइन के आधार पर होगें देवी के दर्शन

ऑनलाइन की प्रक्रिया एक-दो दिन के भीतर शुरू

गंगा मइया मंदिर में पहली बार इस तरह की योजना बनाई जा रही है. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए फिलहाल मंदिर का मुख्य द्वार नहीं खोला जाएगा. वहीं लोगों की आस्था इससे जुड़ी है इसलिए उनकी सुविधा के लिए ऑनलाइन दर्शन की प्रक्रिया एक से दो दिनों के भीतर शुरू कर दी जाएगी. अनलॉक 1 में सरकार ने मंदिरों को गाइडलाइन के साथ खोलने की मंजूरी दी है. देशभर और छत्तीसगढ़ के कई प्रसिद्ध मंदिरों में लोग देवी-देवताओं के दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.