बालोद : रिकवरी एजेंट से 1 लाख 30 हजार रुपए चोरी करने के मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी की रकम बरामद कर ली है.
दरअसल, दीपक कुमार यादव भिलाई के एक व्यापारी के लिए रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता है. वो रिकवरी की रकम लेकर बस में चढ़ा था. इस दौरान उसके 1 लाख 30 हजार रुपए की चोरी हो गई. पीड़ित ने इसकी खबर पुलिस को दी.
पढ़ें :कोरबा में चोरों के हौसले बुलंद, एक रात में 1 लाख से ज्यादा की चोरी
बस में मौजूद 3 महिलाओं ने व्यापारी के रुपए चोरी की थी और दूसरी बस में चढ़ गई थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी की और झलमला चौक के पास शक के आधार पर तीनों महिलाओं को हिरासत में लिया.
पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल किया है, जिसके बाद तलाशी में पुलिस ने तीनों के पास से चोरी के 1 लाख 30 हजार रुपए बरामद किए हैं. उपपुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ गुंडरदेही थाने में धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है. आरोपी महिलाएं महाराष्ट्र की हैं जो घूम-घूमकर व्यवसाय करती हैं.