ETV Bharat / state

Balod Crime : लिव इन पार्टनर की हत्या, अधेड़ को पुलिस ने किया अरेस्ट

बालोद में 40 साल की महिला की हत्या कर दी गई. महिला के पति की मौत हो चुकी है. पिछले तीन साल से वो एक शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बीती रात इसी शख्स ने महिला की हत्या की, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Balod Crime
लिव इन पार्टनर की हत्या
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 4:58 PM IST

बालोद : इश्क का बुखार कुछ ऐसा होता है कि उम्र की सारी सीमाएं भी पार हो जाती है. बालोद में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक शादीशुदा बीवी बच्चे वाले 53 साल के गंगाधर टंडन ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बाद भी एक नया रिश्ता कायम किया. अपने साथ काम करने वाली एक विधवा महिला के चक्कर में फंसे और अब उसी महिला की हत्या करने के बाद बाकी बची जिंदगी सलाखों के पीछे काटेंगे.

क्या है पूरा मामला : कोतवाली थाना क्षेत्र में 40 साल की महिला सीमा धनगुल रहती थी. सीमा का बेटा ओडिशा के संबलपुर में है. ये महिला कृषि उपज मंडी में काम करती थी. इसी कृषि उपज मंडी में गंगाधर टंडन लाइन इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. गंगाधर का पूरा परिवार कवर्धा में रहता है. गंगाधर ने विधवा महिला सीमा से नजदीकियां बढ़ाई. नजदीकियां इतनी बढ़ी कि सीमा ने अपनी सारी सीमाएं तोड़ दी. गंगा और सीमा पिछले तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.

आखिर क्यों गंगा ने की हत्या : गंगाधर टंडन आदतन शराबी है. पहले सीमा को गंगा का साथ अच्छा लगा. लेकिन शराब पीने की आदत और नौकरी में ना जाने के कारण घर में विवाद होना शुरु हुआ. पिछले एक साल से गंगाधर ने मंडी में दर्शन नहीं दिए थे. वो सिर्फ शराब पीता और सीमा के पैसों पर आश्रित होने लगा. लिहाजा बीते कई दिनों से दोनों के बीच विवाद हो रहे थे. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद गंगाधर ने सीमा की हत्या कर दी. पुलिस को अब भी हत्या की वजह तलाशनी है. इसके लिए वो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

क्या है पुलिस का बयान : '' महिला विधवा थी और गंगा दास का पूरा परिवार है. कवर्धा में रहता है .दोनों के बीच रिश्ता था. दोनों लिव इन में रहते थे. दोनों के बीच 2 दिन से लड़ाई झगड़ा चल रहा था. जिसके बाद बीती रात झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिला की हत्या हो गई .'' थाना प्रभारी नवीन बोरकर

दंपति पर हमले के बाद नाबालिग को अगवा करने वाला सनकी अरेस्ट
धमतरी में दिव्यांग की खून से लथपथ लाश मिली
चरित्र शंका को लेकर पत्नी की सब्बल मारकर हत्या



मकान मालिक ने दी सूचना : पुलिस की माने तो मकान मालिक से सूचना मिली की लड़ाई झगड़ा बहुत बढ़ गया और कुछ अनहोनी की सूचना है. इसके बाद थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचे. खून से लथपथ महिला को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बालोद : इश्क का बुखार कुछ ऐसा होता है कि उम्र की सारी सीमाएं भी पार हो जाती है. बालोद में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक शादीशुदा बीवी बच्चे वाले 53 साल के गंगाधर टंडन ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बाद भी एक नया रिश्ता कायम किया. अपने साथ काम करने वाली एक विधवा महिला के चक्कर में फंसे और अब उसी महिला की हत्या करने के बाद बाकी बची जिंदगी सलाखों के पीछे काटेंगे.

क्या है पूरा मामला : कोतवाली थाना क्षेत्र में 40 साल की महिला सीमा धनगुल रहती थी. सीमा का बेटा ओडिशा के संबलपुर में है. ये महिला कृषि उपज मंडी में काम करती थी. इसी कृषि उपज मंडी में गंगाधर टंडन लाइन इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. गंगाधर का पूरा परिवार कवर्धा में रहता है. गंगाधर ने विधवा महिला सीमा से नजदीकियां बढ़ाई. नजदीकियां इतनी बढ़ी कि सीमा ने अपनी सारी सीमाएं तोड़ दी. गंगा और सीमा पिछले तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.

आखिर क्यों गंगा ने की हत्या : गंगाधर टंडन आदतन शराबी है. पहले सीमा को गंगा का साथ अच्छा लगा. लेकिन शराब पीने की आदत और नौकरी में ना जाने के कारण घर में विवाद होना शुरु हुआ. पिछले एक साल से गंगाधर ने मंडी में दर्शन नहीं दिए थे. वो सिर्फ शराब पीता और सीमा के पैसों पर आश्रित होने लगा. लिहाजा बीते कई दिनों से दोनों के बीच विवाद हो रहे थे. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद गंगाधर ने सीमा की हत्या कर दी. पुलिस को अब भी हत्या की वजह तलाशनी है. इसके लिए वो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

क्या है पुलिस का बयान : '' महिला विधवा थी और गंगा दास का पूरा परिवार है. कवर्धा में रहता है .दोनों के बीच रिश्ता था. दोनों लिव इन में रहते थे. दोनों के बीच 2 दिन से लड़ाई झगड़ा चल रहा था. जिसके बाद बीती रात झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिला की हत्या हो गई .'' थाना प्रभारी नवीन बोरकर

दंपति पर हमले के बाद नाबालिग को अगवा करने वाला सनकी अरेस्ट
धमतरी में दिव्यांग की खून से लथपथ लाश मिली
चरित्र शंका को लेकर पत्नी की सब्बल मारकर हत्या



मकान मालिक ने दी सूचना : पुलिस की माने तो मकान मालिक से सूचना मिली की लड़ाई झगड़ा बहुत बढ़ गया और कुछ अनहोनी की सूचना है. इसके बाद थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचे. खून से लथपथ महिला को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Jun 5, 2023, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.