ETV Bharat / state

केंवटी से रायपुर तक ट्रेन संचालन की मांग, रेल मंडल को सौंपा पत्र - केवटी से रायपुर तक लोकल ट्रेनों का संचालन

बालोद में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर से केंवटी तक ट्रेन का संचालन शुरू करने की मांग की है. इस पर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने कहा कि जल्द ही इसका परीक्षण कराते हुए सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.

resumption of local trains
पत्र सौंपते प्रतिनिधिमंडल के सदस्य
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 11:09 AM IST

बालोद: भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर से केंवटी तक ट्रेन के संचालन की मांग को लेकर रायपुर रेल मंडल प्रबंधक को पत्र सौंपा है. रेल प्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल को इसके जल्द संचालन किए जाने का आश्वासन दिया है.

Letter to Railway Board
रेल मंडल को लिखा गया पत्र


रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने कहा कि जल्द ही इसका परीक्षण कराते हुए सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा. अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य अनिल खोबरागड़े ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 3 फेरे में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया था, जिसे सितंबर से शुरू तो किया गया लेकिन 1 अक्टूबर को फिर बंद कर दिया गया.

पढ़ें: दीपावली और छठ पर रेलवे की यात्रियों को सौगात, 2 और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला


अभी संक्रमण हुआ कम

प्रतिनिधिमंडल ने मंडल प्रबंधक से कहा कि जिस वक्त ट्रेनें बंद की गई थीं, उस समय कोरोना का संक्रमण ज्यादा था, लेकिन अब स्थिति सामान्य होती जा रही है. अब लगभग सभी ट्रेनें सामान्य स्थिति में फिर से चल रही हैं. इस स्थिति में पैसेंजर ट्रेन को भी शुरू किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को आने-जाने में आसानी हो. उन्होंने कहा कि ट्रेन बंद होने के कारण बालोद, दल्ली राजहरा और बस्तर क्षेत्र के व्यापारियों, परीक्षार्थियों, शासकीय और निजी संस्थान के कर्मचारियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

ये लोग रहे मौजूद

सभी प्रतिनिधिमंडल ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रेल मंडल प्रबंधक के समक्ष रखा. इस दौरान भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक के जिला महामंत्री हितेश कुमार डौंडी, मंडल महामंत्री रामनारायण धनकर, भाजयुमो डौंडी के पूर्व अध्यक्ष योगेश निर्मलकर समेत कई लोग उपस्थित रहे.

बालोद: भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर से केंवटी तक ट्रेन के संचालन की मांग को लेकर रायपुर रेल मंडल प्रबंधक को पत्र सौंपा है. रेल प्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल को इसके जल्द संचालन किए जाने का आश्वासन दिया है.

Letter to Railway Board
रेल मंडल को लिखा गया पत्र


रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने कहा कि जल्द ही इसका परीक्षण कराते हुए सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा. अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य अनिल खोबरागड़े ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 3 फेरे में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया था, जिसे सितंबर से शुरू तो किया गया लेकिन 1 अक्टूबर को फिर बंद कर दिया गया.

पढ़ें: दीपावली और छठ पर रेलवे की यात्रियों को सौगात, 2 और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला


अभी संक्रमण हुआ कम

प्रतिनिधिमंडल ने मंडल प्रबंधक से कहा कि जिस वक्त ट्रेनें बंद की गई थीं, उस समय कोरोना का संक्रमण ज्यादा था, लेकिन अब स्थिति सामान्य होती जा रही है. अब लगभग सभी ट्रेनें सामान्य स्थिति में फिर से चल रही हैं. इस स्थिति में पैसेंजर ट्रेन को भी शुरू किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को आने-जाने में आसानी हो. उन्होंने कहा कि ट्रेन बंद होने के कारण बालोद, दल्ली राजहरा और बस्तर क्षेत्र के व्यापारियों, परीक्षार्थियों, शासकीय और निजी संस्थान के कर्मचारियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

ये लोग रहे मौजूद

सभी प्रतिनिधिमंडल ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रेल मंडल प्रबंधक के समक्ष रखा. इस दौरान भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक के जिला महामंत्री हितेश कुमार डौंडी, मंडल महामंत्री रामनारायण धनकर, भाजयुमो डौंडी के पूर्व अध्यक्ष योगेश निर्मलकर समेत कई लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.