जम्मू कश्मीर में 11वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में पदस्थ बालोद जिले के ग्राम पैरी के रहने वाले दिनेश कुमार ठाकुर ड्यूटी करने के दौरान बर्फ में दबने से शहीद हो गए थे. उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही बालोद पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी सहित तमाम पुलिस अधिकारी ग्राम पपैरी पहुंचे और शहीद दिनेश के परिजनों एवं ग्रामीणों से मुलाकात की.
शहीद दिनेश कुमार के दो भाई हैं, जिनमें 1 भाई शिक्षाकर्मी है तो दूसरा भाई बस्तर में SF में है, जो नक्सली क्षेत्र में तैनात है. दिनेश की साल भर पहले ही शादी हुई थी.
दिनेश के दोस्तों ने बताया कि, 'अभी कुछ दिन पहले ही छुट्टी में गांव आया था और सबके साथ काफी मजा किया था, लेकिन अब वो उनके बीच नहीं है, जो काफी दुखदायी है और पूरे गांव में गम का माहौल है'.