ETV Bharat / state

शासकीय कॉलेज में बढ़ी सीटें, छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल

शासकीय कॉलेज में पिछले कई साल से छात्र-छात्राएं सीट बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिस भूपेश सरकार ने इस पर मंजूरी दे दी है.

शासकीय कॉलेज में बढ़ी सीटें
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 11:39 PM IST

बालोद: शासकीय महाविद्यालय में पिछले कई साल से सीटें बढ़ाने की मांग की जा रही थी. सीट के अभाव में छात्र-छात्राओं को दुर्ग-भिलाई और रायपुर पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब जिले के छात्र-छात्राओं की वर्षों पुरानी मांग पर शासन ने अपनी स्वीकृति दे दी है. कॉलेज में कई विषयों की सीट में बढ़ोतरी की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है.

शासकीय कॉलेज में बढ़ी सीटें

पढ़ें: क्राइम शो देखकर किडनैपर बना खालसा कॉलेज का छात्र, मांगी 1 करोड़ की फिरौती..अरेस्ट

NSUI के प्रदेश सचिव कुलदीप यादव ने बताया कि 'कांग्रेस सरकार आते ही यहां सीटों में इजाफा किया गया है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. कॉलेज में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र ग्रामीण अंचल से आते हैं. सीटें बढ़ने से अब उनकी शिक्षा की राह आसान होगी.

इन सीटों में हुई वृद्धि-

  • Msc वनस्पत्ति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर - 20 सीट
  • Msc गणित प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • M.COM प्रथम सेमेस्टर- 15 सीट
  • MA अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • MA राजनीति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • MA समाजशास्त्र प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • MA हिंदी साहित्य प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • BA भूगोल - 40 सीट

बालोद: शासकीय महाविद्यालय में पिछले कई साल से सीटें बढ़ाने की मांग की जा रही थी. सीट के अभाव में छात्र-छात्राओं को दुर्ग-भिलाई और रायपुर पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब जिले के छात्र-छात्राओं की वर्षों पुरानी मांग पर शासन ने अपनी स्वीकृति दे दी है. कॉलेज में कई विषयों की सीट में बढ़ोतरी की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है.

शासकीय कॉलेज में बढ़ी सीटें

पढ़ें: क्राइम शो देखकर किडनैपर बना खालसा कॉलेज का छात्र, मांगी 1 करोड़ की फिरौती..अरेस्ट

NSUI के प्रदेश सचिव कुलदीप यादव ने बताया कि 'कांग्रेस सरकार आते ही यहां सीटों में इजाफा किया गया है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. कॉलेज में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र ग्रामीण अंचल से आते हैं. सीटें बढ़ने से अब उनकी शिक्षा की राह आसान होगी.

इन सीटों में हुई वृद्धि-

  • Msc वनस्पत्ति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर - 20 सीट
  • Msc गणित प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • M.COM प्रथम सेमेस्टर- 15 सीट
  • MA अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • MA राजनीति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • MA समाजशास्त्र प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • MA हिंदी साहित्य प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • BA भूगोल - 40 सीट
Intro:बालोद।

बालोद ज़िले का अग्रणी महाविद्यालय जो नाम का महज अग्रणी था यहां काफी दिनों से सीट बढ़ाने की मांग की जा रही थी सीट के अभाव में छात्र छात्राओं को दुर्ग भिलाई और रायपुर पर निर्भर रहना पड़ता था अब बालोद ज़िले के छात्र छात्राओं के बरसो पुरानी मांग पर शासन ने अपनी स्वीकृति दे दी है और अब ज़िला मुख्यालय के शासकीय महाविद्यालय में विभिन्न विषयों पर सीट में वृद्धि की गई है जिससे छात्र छात्राओं में हर्ष का महौल है और इसी सत्र से ही एडमिशन शुरू किया जाएगा।




Body:वीओ - बालोद ज़िले के महाविद्यालय के संदर्भ में लगातार विषयों पर सीट बढ़ाने की माँग की जा रही थी एनएसयूआई के प्रदेश सचिव ने कुलदीप यादव ने बताया कि कांग्रेस सरकार आते ही यहां सीट में वृद्धि की गई है स्थानीय लोगोंको इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा और यहां शहर के अलावा 70 प्रतिशत छात्र ग्रामीण अंचल से आते हैं अब उनकी शिक्षा की राह आसान होगी।

इन सीटों में हुई वृद्धि

एमएससी वनस्पत्ति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर - 20 सीट

एमएससी गणित प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट

एम काम प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट

एमए अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट

एमए राजनीति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट

एमए समाजशास्त्र प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट

एमए हिंदी साहित्य प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट

बीए भूगोल - 40 सीट











Conclusion:बालोद ज़िले।में सीट ना होने के कारण कई प्रतिभावान छात्र एडमिशन से चूक जाते थे या मजबूरी वश दूसरे विषय मे पढ़ाई करना पड़ता था वहीं बालोद के छात्र छात्राये उच्च शिक्षा के लिए दुर्ग भिलाई रायपुर जैसे महानगरों पर निर्भर रहते थे पर अब यहां यह सब सुविधाएं मिलने से स्थानीय छात्र छात्राओं को लाभ मिलने लगेगा।

बाइट - शुभम शर्मा , छात्र

बाइट - कुलदीप यादव, प्रदेश सचिव एनएसयूआई
Last Updated : Sep 7, 2019, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.