ETV Bharat / state

सावधान! शासन की योजनाओं के नाम पर चूना लगाने के लिए घूम रहे फर्जी लोग - सन्निर्माण कर्मकार आवास कल्याण बोर्ड

बालोद जिले के गुंडरदेही इलाके में शासकीय योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है. इसे लेकर प्रशासन ने सभी ग्रामीणों के सतर्क रहने की हिदायत दी है.

Gundaradehi District Panchayat Office
Gundaradehi District Panchayat Office
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 11:05 PM IST

बालोद: गुंडरदेही क्षेत्र में इन दिनों कुछ लोग फर्जी तरीके से शासकीय योजनाओं के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. इनसे सावधान रहने के लिए प्रशासन ने जिले के सभी सरपंच और सचिवों को निर्देश जारी किया है. प्रशासन ने सरपंच-सचिव को कहा कि है शासन की योजनाओं के नाम पर कुछ लोग अवैध वसूली करने के लिए इलाके में घूम रहे हैं. इनपर नजर बनाये रखें और जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित करें.

सरपंच सचिवों को जारी पत्र
सरपंच सचिवों को जारी पत्र

जारी किया गया पत्र

गुंडरदेही जनपद पंचायत कार्यालय से 3 नवंबर को जारी एक आवश्यक पत्र में इस बात का जिक्र करते हुए बालोद कलेक्टर और श्रम विभाग को सूचित भी किया गया है. पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि कुछ लोगों द्वारा केंद्रीय भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार आवास कल्याण बोर्ड के तहत श्रम कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाकर ग्रामीणों से 360 रुपये प्रति हितग्राही की अवैध वसूली किए जाने की शिकायत सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त हो रही है. जिसे लेकर सभी सरपंच और सचिवों को सतर्क रहने कहा गया है.

सतर्क रहने अपील

सभी पंचायत के सरपंच और सचिवों को यह आदेश दिया गया है कि इस तरह किसी भी प्रकार का शिविर न लगाएं. ये पूरी तरह अवैधानिक है. इसके अलावा समय-समय पर गांव-गांव के लोगों को इसके बारे में बताने को कहा गया है. प्रशासन ने जिले से सभी सरपंच-सचिव को ऐसे किसी भी शिविर या अवैध वसूली को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है.

कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन

कार्यालय जनपद पंचायत से जारी आदेश के साथ ही इस तरह के मामलों में संलिप्त दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. इस तरह क्षेत्र में अवैध वसूली और धांधली की रोकथाम के लिए समय-समय पर आवश्यक कदम उठाने के लिए सभी को निर्देशित किया गया है. अभी कुछ समय पहले ही संभाग के नाम पर कुछ लोगों ने बालोद जिले से अवैध वसूली की गई थी, जिसके बाद भी लोगों को श्रम कार्ड नहीं मिल पाया था.

बालोद: गुंडरदेही क्षेत्र में इन दिनों कुछ लोग फर्जी तरीके से शासकीय योजनाओं के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. इनसे सावधान रहने के लिए प्रशासन ने जिले के सभी सरपंच और सचिवों को निर्देश जारी किया है. प्रशासन ने सरपंच-सचिव को कहा कि है शासन की योजनाओं के नाम पर कुछ लोग अवैध वसूली करने के लिए इलाके में घूम रहे हैं. इनपर नजर बनाये रखें और जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित करें.

सरपंच सचिवों को जारी पत्र
सरपंच सचिवों को जारी पत्र

जारी किया गया पत्र

गुंडरदेही जनपद पंचायत कार्यालय से 3 नवंबर को जारी एक आवश्यक पत्र में इस बात का जिक्र करते हुए बालोद कलेक्टर और श्रम विभाग को सूचित भी किया गया है. पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि कुछ लोगों द्वारा केंद्रीय भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार आवास कल्याण बोर्ड के तहत श्रम कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाकर ग्रामीणों से 360 रुपये प्रति हितग्राही की अवैध वसूली किए जाने की शिकायत सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त हो रही है. जिसे लेकर सभी सरपंच और सचिवों को सतर्क रहने कहा गया है.

सतर्क रहने अपील

सभी पंचायत के सरपंच और सचिवों को यह आदेश दिया गया है कि इस तरह किसी भी प्रकार का शिविर न लगाएं. ये पूरी तरह अवैधानिक है. इसके अलावा समय-समय पर गांव-गांव के लोगों को इसके बारे में बताने को कहा गया है. प्रशासन ने जिले से सभी सरपंच-सचिव को ऐसे किसी भी शिविर या अवैध वसूली को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है.

कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन

कार्यालय जनपद पंचायत से जारी आदेश के साथ ही इस तरह के मामलों में संलिप्त दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. इस तरह क्षेत्र में अवैध वसूली और धांधली की रोकथाम के लिए समय-समय पर आवश्यक कदम उठाने के लिए सभी को निर्देशित किया गया है. अभी कुछ समय पहले ही संभाग के नाम पर कुछ लोगों ने बालोद जिले से अवैध वसूली की गई थी, जिसके बाद भी लोगों को श्रम कार्ड नहीं मिल पाया था.

Last Updated : Nov 3, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.