बालोद: सोमवार रात बालोद के ग्राम देवी नवागांव में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पति ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. जब आरोपी ने पुलिस को सारी बात बताई, तो किसी को विश्वास नहीं हुआ. असलियत जानकर सब के होश उड़ गए. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला बालोद थाना क्षेत्र का है.
आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस: आरोपी पति द्वारा थाना में कबूलनामे के बाद पुलिस हत्यारे पति को लेकर गांव पहुंची. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. विवाद के कारण पति ने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि रात को हत्या करने के बाद बेसुध हालत में पति थाना जा रहा था. जहां पर पेट्रोलिंग वाहन ने उसे देखा और पूछताछ किया. जिससे पूरा किस्सा आरोपी पति ने बताया. फिर उसे पेट्रोलिंग टीम अपने साथ थाना ले गई. आरोपी के कहे अनुसार मौके पर पुलिस पहुंची, तो वहां लाश पड़ी हुई थी. आरोपी पति द्वारा गला घोटकर अपनी पत्नी की हत्या की गई है.
आरोपी को पत्नि के चरित्र पर था शक: मृतक महिला का नाम झमित निषाद बताया जा रहा है. वहीं उसके पति का नाम देवधर निषाद है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने कुछ दिनों पूर्व अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. आरोपी पति को अपनी पत्नि के चरित्र पर शक था. जिसके चलते आये दिन दोनों के बीच विवाद चल रहा था. पति देवघर अपनी पत्नी के चरित्र पर शंक करता था. जिसके बाद से लड़ाई झगड़े का यह मामला थाने तक जा पहुंचा था. बीते रात लड़ाई इतनी बढ़ी कि पति ने महिला की हत्या कर दी. घटना के बाद से गांव के लोग सकते में हैं. लिखापढ़ी के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.