बालोद : छत्तीसगढ़ साहू समाज के पुरोधा और पूर्व सांसद ताराचंद साहू की जयंती मनाई गई. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. बाइक रैली के माध्यम से साहू युवा प्रकोष्ठ ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, 'आयोजन तो होते रहते हैं. पर इस आयोजन की बात अलग है. ताराचंद साहू की जयंती की शुरुआत की गई है. ये हमेशा चलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज में कई गरीब और पिछड़े लोग हैं, उनको आगे लाने में मदद करें, उन्हें स्वरोजगार से जोड़ें'.
पढ़ें : शहीद जवान सुकालू राम दुग्गा को दी गई श्रद्धांजलि
झुकते तो बना रहता पद
गृहमंत्री साहू ने कहा कि, 'अगर वह झुकते तो उनका पद बना रहता है. वह आगामी मुख्यमंत्री थे. राजनीति में उनकी पैठ बढ़ गई. हर वर्ग के लोगों के लिए एक मसीहा बनकर उभरे. राजनीति के कुछ लोगों को यह बात खटकने लगी. उनका रास्ता काटना शुरू कर दिया गया. अगर वे मुख्यमंत्री बनते तो किसी के सामने झुकते नहीं. बस राजनीति के लोगों को यही बात पसंद नहीं थी. वह स्वाभिमानी थे. उन्होंने अपना पद छोड़ना बेहतर समझा. समाज सेवा में सक्रिय रहे. आज उनके नाम की जयंती हम मना पा रहे हैं'.