बालोद: जिले के भोला पठार में आदिवासी समाज की ओर से भोला दशहरा का आयोजन किया गया. आदिवासी समाज में देवी-देवताओं के विशेष पूजा-अर्चना के साथ नवाखाई महोत्सव भी मनाया गया.
आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए. समाज ने उनका स्वागत जोरदार किया.
प्रदेश की संस्कृति का अनुसरण करते हैं विदेशी : गृहमंत्री
हमारे प्रदेश और देश की संस्कृति ऐसी है, जिसका अनुसरण विदेशी भी करते हैं. हमें अपनी संस्कृति को सहेजने के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए. पिछले 9 माह में हमारी सरकार बनने के बाद जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया गया है. हम घोषणाएं करते हैं, तो उस पर अमल करने के लिए हमारे अधिकारी अगले दिन से बैठ जाते हैं. राशन कार्ड, कर्जमाफी सहित ऐसे कई मामले हैं, जिस पर हमारी सरकार ने गंभीरता से कार्य किया है.
पठार को घोषित करेंगे पर्यटन स्थल
विधायक संगीता सिन्हा ने पठार को पर्यटन केंद्र बनाने की मांग की थी, जिस पर गृहमंत्री ने कहा कि वे प्रदेश से टीम भेजेंगे, जो यहां से स्थल की जानकारी और रिपोर्ट बनाकर ले जाएंगे, जिसके बाद इस जगह को पर्यटन स्थल घोषित किया जाएगा.
पढ़ें- एक वारदात ने बदल दी कैदियों की जिंदगी, 'अंगूठाछाप' आते हैं और 'जेंटलमैन' बनकर जाते हैं
विधायक से और भी महत्वपूर्ण मांगें की गई थी, जिसमें से सड़कों के निर्माण को लेकर उन्होंने प्रस्ताव बनाकर बजट में शामिल कराने की बात कही. इसके साथ ही बुला पठार तक पहुंचमार्ग के लिए सड़क निर्माण की घोषणा की.