ETV Bharat / state

जंगल में कंकाल, बाल और पर्स का क्या है राज ?

भोला पठार के जंगलों में एक युवती का नरकंकाल मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार यह हत्या का मामला है. पुलिस और फॉरेसिंक टीम जांच में जुट गई है.

girl skeleton
युवती का नरकंकाल मिला
author img

By

Published : May 3, 2023, 10:28 AM IST

Updated : May 3, 2023, 11:20 AM IST

बालोद: पर्रेगुड़ा गांव के पास भोला पठार के जंगलों में एक नर कंकाल मिला है. बुधवार सुबह कंकाल मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. मौके से बाल, चूड़ी और पर्स मिलने से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंकाल किसी युवती का है. मामले में पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है.

मौके से एक एडमिट कार्ड भी मिला: नरकंकाल को देखकर ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि, किसी की हत्या कर के जंगल में फेंक दिया गया है. कंकाल के पास चूड़ी और बाल मिले हैं. इसके अलावा एक बैग भी मिला है. बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को बैग से एक एडमिट कार्ड मिला है. ये कार्ड मां बहादुर कॉलेज का है. बैग के अलावा भी पुलिस को कई ऐसी चीजें मिली है. जिससे ये साफ है कि कंकाल किसी युवती का है. आईडी कार्ड से पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Dhamtari: बस इतना ही कहा 'तुम्हारा किसी और के साथ है अवैध संबंध' और पति ने ले ली जान

हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से हो रही जांच: मामले में कुछ ग्रामीणों का कहना है कि "कंकाल तेंदू के पेड़ से लटका था. ऐसे में हत्या या फिर आत्महत्या दोनों पर संशय बरकरार है". हालांकि आसपास कोई वाहन नहीं पाया गया है. पूरा इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है. ऐसे में कोई यहां क्यों आएगा. ग्रामीणों के अनुसार ये कंकाल किसी युवती का है. ग्रामीणों को आशंका है कि जंगल में लाकर युवती की हत्या कर दी गई है. मामले में पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.

बालोद: पर्रेगुड़ा गांव के पास भोला पठार के जंगलों में एक नर कंकाल मिला है. बुधवार सुबह कंकाल मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. मौके से बाल, चूड़ी और पर्स मिलने से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंकाल किसी युवती का है. मामले में पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है.

मौके से एक एडमिट कार्ड भी मिला: नरकंकाल को देखकर ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि, किसी की हत्या कर के जंगल में फेंक दिया गया है. कंकाल के पास चूड़ी और बाल मिले हैं. इसके अलावा एक बैग भी मिला है. बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को बैग से एक एडमिट कार्ड मिला है. ये कार्ड मां बहादुर कॉलेज का है. बैग के अलावा भी पुलिस को कई ऐसी चीजें मिली है. जिससे ये साफ है कि कंकाल किसी युवती का है. आईडी कार्ड से पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Dhamtari: बस इतना ही कहा 'तुम्हारा किसी और के साथ है अवैध संबंध' और पति ने ले ली जान

हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से हो रही जांच: मामले में कुछ ग्रामीणों का कहना है कि "कंकाल तेंदू के पेड़ से लटका था. ऐसे में हत्या या फिर आत्महत्या दोनों पर संशय बरकरार है". हालांकि आसपास कोई वाहन नहीं पाया गया है. पूरा इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है. ऐसे में कोई यहां क्यों आएगा. ग्रामीणों के अनुसार ये कंकाल किसी युवती का है. ग्रामीणों को आशंका है कि जंगल में लाकर युवती की हत्या कर दी गई है. मामले में पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.

Last Updated : May 3, 2023, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.