ETV Bharat / state

balod crime : अर्जुंदा की फैक्ट्री में मिला युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बालोद के अर्जुंदा स्थित धाक एंड धाक फैक्ट्री में एक युवती का शव मिला है. शव के पास एक सुसाइड नोट बरामद Girl dead body found in Arjunda हुआ. लेकिन युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस पर सवाल उठाए Arjunda factory of balod हैं. युवती की मां ने कहा है कि उसने अर्जुंदा थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज करानी चाही लेकिन उनकी नहीं सुनी गई. जिस Dhak and Dhak Factory में युवती का शव मिला है उसी फैक्ट्री में एक साल पहले उसकी मां के साथ दुष्कर्म का केस अदालत में चल रहा है.जिसमें फैक्ट्री संचालक दोषी है.balod crime

Girl dead body found in Arjunda
अर्जुंदा की फैक्ट्री में मिला युवती का शव
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 1:56 PM IST

बालोद : अर्जुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहदीपाट गब्दी के पास स्थित Dhak and Dhak Factory में एक साल पहले एक महिला ने रेप करने का आरोप लगाया था. आज उसी फैक्ट्री में महिला की बेटी का शव मिला है. शव देखने के बाद अब मां ने आरोप लगाया है कि बेटी की हत्या की गई है. लिहाजा इसकी जांच होनी चाहिए.मां ने कहा कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है और उसकी हत्या कर दी गई है. ये फैक्ट्री विजय धाक एवं नंदनी धाक की Girl dead body found in Arjunda है.



कब हुई घटना : Arjunda police station area अंतर्गत ग्राम गब्दी स्थित धाक एंड धाक फैक्ट्री में 1 जनवरी की 1 जनवरी को 21 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला. 2 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया और शव का अंतिम संस्कार हो गया.आपको बता दें कि जिस युवती का शव फैक्ट्री में मिला उसकी मां के साथ अनाचार का मामला कोर्ट में लंबित है. संबंधित महिला घरों में नौकरानी का काम कर अपने दो बच्चों का लालन पालन कर रही थी. ये सभी धाक फैक्ट्री के पास ही रहा करते थे.


मां ने लगाए गंभीर आरोप : 1 जनवरी की घटना के बाद लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि '' बेटी और बेटा से मुझे मिलने नहीं दिया जाता था. आज घटना के बाद भी मुझे सूचना नहीं दी गई. पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करा दिया. जिसके कारण मुझे मानसिक आहत पहुंचा है. युवती की मां ने यह भी आरोप लगाया है कि '' मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. कहीं ना कहीं उनके साथ गलत हुआ है. मैं इसकी शिकायत करने पुलिस के पास गई थी लेकिन मुझे वापस भेज दिया गया. युवती के मामा चयन दास देवांगन ने कहा कि ''एसपी के पास पूरे परिवार के साथ जाकर जांच कर न्याय की गुहार लगाएंगे. थाना प्रभारी अर्जुंदा शिशिर पांडेय ने कहा कि ''सुसाइड नोट में मृतिका ने अपने पिता को मिस करना लिखा है. जांच कर रहे हैं.'' आपको बता दें कि गब्दी में धाक एंड धाक फैक्ट्री में दोनों भाई बहन और अन्य वर्कर रहते थे. यह फैक्ट्री विजय धाक एवं नंदनी धाक की है. दोनों पति-पत्नी पर पिछले वर्ष मिताली की मां के साथ अनाचार का मामला दर्ज है.वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में कई सवाल से सुलग रहे Arjunda factory of balod हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने लौटाए चोरी हुए 15 लाख के मोबाइल

क्या है पुलिस का बयान : एसडीओपी एसएस मौर्य ने बताया कि '' मोहदीपाट गब्दी के पास स्थित धाक एंड धाक फैक्ट्री में लड़की की लाश फांसी पर लटकी मिली है. उसके पास सुसाइड नोट भी मिला हुआ है, जिसमें उसने अपने पापा को मिस करने की बात कही है. यह फैक्ट्री विजय और नंदिनी धाक की है. उन पर पिछले वर्ष एक अनाचार का मामला भी कोर्ट में चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारी बात सामने आ जाएगी.'' balod crime

बालोद : अर्जुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहदीपाट गब्दी के पास स्थित Dhak and Dhak Factory में एक साल पहले एक महिला ने रेप करने का आरोप लगाया था. आज उसी फैक्ट्री में महिला की बेटी का शव मिला है. शव देखने के बाद अब मां ने आरोप लगाया है कि बेटी की हत्या की गई है. लिहाजा इसकी जांच होनी चाहिए.मां ने कहा कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है और उसकी हत्या कर दी गई है. ये फैक्ट्री विजय धाक एवं नंदनी धाक की Girl dead body found in Arjunda है.



कब हुई घटना : Arjunda police station area अंतर्गत ग्राम गब्दी स्थित धाक एंड धाक फैक्ट्री में 1 जनवरी की 1 जनवरी को 21 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला. 2 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया और शव का अंतिम संस्कार हो गया.आपको बता दें कि जिस युवती का शव फैक्ट्री में मिला उसकी मां के साथ अनाचार का मामला कोर्ट में लंबित है. संबंधित महिला घरों में नौकरानी का काम कर अपने दो बच्चों का लालन पालन कर रही थी. ये सभी धाक फैक्ट्री के पास ही रहा करते थे.


मां ने लगाए गंभीर आरोप : 1 जनवरी की घटना के बाद लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि '' बेटी और बेटा से मुझे मिलने नहीं दिया जाता था. आज घटना के बाद भी मुझे सूचना नहीं दी गई. पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करा दिया. जिसके कारण मुझे मानसिक आहत पहुंचा है. युवती की मां ने यह भी आरोप लगाया है कि '' मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. कहीं ना कहीं उनके साथ गलत हुआ है. मैं इसकी शिकायत करने पुलिस के पास गई थी लेकिन मुझे वापस भेज दिया गया. युवती के मामा चयन दास देवांगन ने कहा कि ''एसपी के पास पूरे परिवार के साथ जाकर जांच कर न्याय की गुहार लगाएंगे. थाना प्रभारी अर्जुंदा शिशिर पांडेय ने कहा कि ''सुसाइड नोट में मृतिका ने अपने पिता को मिस करना लिखा है. जांच कर रहे हैं.'' आपको बता दें कि गब्दी में धाक एंड धाक फैक्ट्री में दोनों भाई बहन और अन्य वर्कर रहते थे. यह फैक्ट्री विजय धाक एवं नंदनी धाक की है. दोनों पति-पत्नी पर पिछले वर्ष मिताली की मां के साथ अनाचार का मामला दर्ज है.वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में कई सवाल से सुलग रहे Arjunda factory of balod हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने लौटाए चोरी हुए 15 लाख के मोबाइल

क्या है पुलिस का बयान : एसडीओपी एसएस मौर्य ने बताया कि '' मोहदीपाट गब्दी के पास स्थित धाक एंड धाक फैक्ट्री में लड़की की लाश फांसी पर लटकी मिली है. उसके पास सुसाइड नोट भी मिला हुआ है, जिसमें उसने अपने पापा को मिस करने की बात कही है. यह फैक्ट्री विजय और नंदिनी धाक की है. उन पर पिछले वर्ष एक अनाचार का मामला भी कोर्ट में चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारी बात सामने आ जाएगी.'' balod crime

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.