बालोद: सुरक्षित कहे जाने वाले बालोद शहर में मिला पहला संक्रमित मरीज. मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने हड़कंप मचा गया है. फिलहाल मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. मरीज को SDM सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे हैं.
बस्तर में 4 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित
बता दें कि बस्तर जिले में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दरभा क्वॉरेटाइन सेंटर जांच के लिए आए 4 प्रवासी मजदूरों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद सभी को डिमरापाल के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- बलौदाबाजार: जांच नहीं होने पर क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे प्रवासी मजदूर
छत्तीसगढ़ में कुल 623 एक्टिव मरीजछत्तीसगढ़ में बुधवार देर रात तक 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 53 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हजार 940 हो गई है. जिसमें एक्टिव केस की बात करें तो अभी छत्तीसगढ़ में कुल 623 एक्टिव केस हैं. राज्य में कुल 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
बुधवार को इन जिलों में मिले पॉजिटिव मरीज-
- रायपुर - 31
- राजनांदगांव - 18
- दंतेवाड़ा - 8
- बालोद - 3
- कवर्धा - 4
- कोरिया - 4
- बिलासपुर - 3
- कांकेर - 3
- बलौदाबाजार - 2
- मुंगेली - 1
- नारायणपुर - 1
- बीजापुर - 1