ETV Bharat / state

बालोद के तितुरगहन गांव में करंट से किसान की मौत,गुरुर थाना क्षेत्र का मामला

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 2:52 PM IST

बालोद जिले में गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तितुरगहन गांव में एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई.

बालोद के तितुरगहन गांव में करंट से किसान की मौत
बालोद के तितुरगहन गांव में करंट से किसान की मौत

बालोद: बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के कंवर चौकी (gurur police station area of balod district ) अंतर्गत ग्राम तितुरगहन में एक किसान की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो (farmer dies of electric shock in titurgahan ) गई. आपको बता दें कि यहां पर किसान अपने खेत में फसल देखने गया हुआ था. जहां पर पड़ोसी के खेत में लगे तार सुरक्षा घेरे में मोटर पंप कनेक्शन से करंट पास हो रहा था. अनजान किसान फेंसिंग के करीब जैसे ही पहुंचा वैसे ही करंट की चपेट में आ गया. इस घटना में किसान की मौके पर ही झुलस के मौत हो गई. मृतक किसान का नाम शिवप्रसाद साहू बताया जा रहा है.

आखिर कैसे पहुंचा करंट : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसान की मौत पड़ोसी के खेत में लगे फेसिंग जाली से मोटर पंप कनेक्शन के तार चिपक जाने से हुई है. फसल देखने आया किसान तार से चिपक गया. अब पुलिस मोटर तार से फेंसिंग तक करंट पहुंचने की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- बालोद के तांदुला नदी में मिला युवक का शव

कहां हुई है घटना : यह घटना गुरुर ब्लॉक मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम तितुरगहन की (titurgahan village of gurur police station area ) है. आसपास के लोगों ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा. जिसके बाद पास में जाने की कोई हिम्मत नहीं कर रहा था. लोगों के मुताबिक किसान शिवप्रसाद निजी जमीन पर सुबह धान की फसल देखने खेत गया था. जहां पर पड़ोस में कृषक मोटर पंप मालिक सेवक राम साहू ने अपने खेत के चारों तरफ फेसिंग तार लगाया था .जिस पर करंट आने से यह घटना घटित हुई. मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजा की मांग की है.

बालोद: बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के कंवर चौकी (gurur police station area of balod district ) अंतर्गत ग्राम तितुरगहन में एक किसान की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो (farmer dies of electric shock in titurgahan ) गई. आपको बता दें कि यहां पर किसान अपने खेत में फसल देखने गया हुआ था. जहां पर पड़ोसी के खेत में लगे तार सुरक्षा घेरे में मोटर पंप कनेक्शन से करंट पास हो रहा था. अनजान किसान फेंसिंग के करीब जैसे ही पहुंचा वैसे ही करंट की चपेट में आ गया. इस घटना में किसान की मौके पर ही झुलस के मौत हो गई. मृतक किसान का नाम शिवप्रसाद साहू बताया जा रहा है.

आखिर कैसे पहुंचा करंट : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसान की मौत पड़ोसी के खेत में लगे फेसिंग जाली से मोटर पंप कनेक्शन के तार चिपक जाने से हुई है. फसल देखने आया किसान तार से चिपक गया. अब पुलिस मोटर तार से फेंसिंग तक करंट पहुंचने की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- बालोद के तांदुला नदी में मिला युवक का शव

कहां हुई है घटना : यह घटना गुरुर ब्लॉक मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम तितुरगहन की (titurgahan village of gurur police station area ) है. आसपास के लोगों ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा. जिसके बाद पास में जाने की कोई हिम्मत नहीं कर रहा था. लोगों के मुताबिक किसान शिवप्रसाद निजी जमीन पर सुबह धान की फसल देखने खेत गया था. जहां पर पड़ोस में कृषक मोटर पंप मालिक सेवक राम साहू ने अपने खेत के चारों तरफ फेसिंग तार लगाया था .जिस पर करंट आने से यह घटना घटित हुई. मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजा की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.