बालोद : बालोद नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के बूथ क्रमांक 11 में फर्जी मतदान का मामला सामने आया है. भाजपा प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा ने मामले में सीधा आरोप कांग्रेस पर लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार के डर से इस तरह फर्जी मतदान करवा रही है. वहीं कांग्रेस ने कहा कि 'आरोप लगाना तो भाजपा की नीति में है. मतदान केंद्र में अधिकारियों की गलती की वजह से ऐसा हुआ है'.
वार्ड क्रमांक 10 के अधिकृत प्रत्याशी हंसमुख टूवानी ने कहां कि 'यह गलती से मतदान हुई है. पहले वह मतदाता वार्ड क्रमांक 10 के वोटर थे. हंसमुख टूवानी ने कहा कि उन्होंने मतदान निरस्त करने के लिए कहा है. यह अधिकारियों की गलती की वजह से हुआ है.
पीठासीन अधिकारी का बयान
वार्ड क्रमांक 10 से बूथ क्रमांक 11 के पीठासीन अधिकारी ने कहा कि 'अधिकारियों की तरफ से चूक हुई और उसे मतदान करने दे दिया गया. मतपत्र का नंबर लेकर रिटर्निंग ऑफिसर को इसकी जानकारी दे दी गई है. मतदान को लेकर हम लोग पूरी तरह सजग हैं. मतदान पत्र का क्रमांक पूरी तरह लिख कर रखा गया है'.