बालोद: 1 दिसंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी होना है. इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. बालोद जिले में धान खरीदी को लेकर बैठकों का दौर जारी है. विपणन विभाग, मार्कफेड, खाद्य विभाग के साथ सहकारिता विभाग धान खरीदी को लेकर सामंजस्य बनाकर काम करने में जुटा हुआ है.
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 69 सेवा सहकारी समिति के 110 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जाएगी. 2500 रुपये में धान खरीदी की बात कही जा रही है. जिले में इस बार 24 हजार 764 किसान समर्थन मूल्य पर धान बेचेंगे. इसके लिए 64 उपार्जन केंद्रों पर 9 लाख 59 हजार 948 बारदाना भेजा जा चुका है.
पढ़े:स्थापना दिवस पर NCC कैडेट्स को किया गया सम्मानित
धान व्यापारियों पर कार्रवाई
जिला प्रशासन ने इस बार 5 लाख 24 हजार 552 मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. इस दौरान जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ बिचौलिए पर कार्रवाई की भी बात कही जा रही है.