बालोद: जिले के डोंडी नगर में मुख्य मार्ग स्थित तहसील कार्यालय के पास सड़क किनारे खड़े एक बुजुर्ग को दल्लीराजहरा से कच्चे की ओर जा रहे एक ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे ग्राम ख़ुर्शीटिकुर निवासी 55 वर्षीय प्रेमलाल का बायां पैर टूट गया. उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार बाद बुजुर्ग को जिला अस्पताल रेफर किया दिया. फिलहाल जिला अस्पताल में घायल का इलाज जारी है.
हादसे के बाद वाहन समेत चालक फरार
हादसे के बाद ट्रक के साथ वाहन चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डौंडी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुनीत सेन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, कैलाश राजपूत, रविकांत देशमुख,पल्टन भुआर्य, शोएब रजा, शुभम गावड़े,कोमलेन्द्र चंद्राकर,आशीष आर्य सहित अन्य कांग्रेस कार्रकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया था. डौंडी टीआई अनिल ठाकुर ने बताया कि फरार ट्रक की पहचान कर ली गई है. उसे कच्चे से डौंडी थाना लाया जा रहा है.
मंत्री के प्रतिनिधि पहुंचे मौके पर
इस बीच मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी स्वयं घटना स्थल पहुंचकर हालात की जानकारी ली. प्रशासनिक अधिकारियों से सकारात्मक चर्चा कर ठोस समाधान निकालने के लिए भी कहा गया है. चक्काजाम स्थल पर पहुंचे डौंडी नायब तहसीलदार विनय देवांगन के समक्ष माइंस के भारी वाहनों को सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक नो एंट्री रखने की मांग रखी गई. जिस पर नायब तहसीलदार ने अपने उच्चाधिकारी एसडीएम से फोन पर चर्चा कर वस्तुस्तिथि की जानकारी दी. ट्रांसपोर्टर, प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों संग बैठक लेकर उचित निर्णय लेने की सहमति बनने पर चक्काजाम समाप्त किया गया है.
जनता में है आक्रोश
डौंडी - दल्लीराजहरा मुख्य स्टेट हाइवे मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घनाएं होती रहती है. कई लोगों की जान भी चली गई है. जिसका एक बड़ा कारण माइंस की गाड़ियां हैं. भारी वाहनों को लापरवाही पूर्वक चलाने और तेज रफ्तार के कारण हादसे हो रहे हैं. बार बार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जनता में आक्रोश है.