बालोद : प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम साय सिंह ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को लेकर पिछली सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि, 'पिछली सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है'.
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम जिले के दूधली गांव पहुंचे थे, जहां वे पूर्व की रमन सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि, 'पिछली सरकार ने सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी थीं. न पांचवीं की परीक्षा और न ही आठवीं की परीक्षा पर ध्यान दिया'.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि, 'हम शिक्षा के स्तर को सुधारने की हर कोशिश कर रहे हैं और स्तर को लेवल 1 तक लेकर आएंगे, जो भी जरूरतें होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा'.