बालोद: छत्तीसगढ़ फार्मासिस्ट एसोसिएशन (Chhattisgarh Pharmacist Association) बालोद के जिलाध्यक्ष राहुल भेड़िया दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि विगत कई वर्षों से वे फार्मेसिस्ट कर्मचारी और अधिकारियों के पदोन्नति (Pharmacist Staff and Officers) को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इन बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिला स्तर पर फार्मेसिस्ट grade-2 और grade-1 स्टोर कीपर फार्मेसी पद पर पदोन्नति नहीं किए जाने से कर्मचारी नाराज हैं. छत्तीसगढ़ शासन के राजपत्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फार्मासिस्ट grade-2 को पदोन्नति करने के लिए अधिकार प्राप्त है. फिर भी आदेशों की अवहेलना की जा रही है.
आदेश की अवहेलना
संयुक्त संचालक दुर्ग एवं रायपुर संभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि फार्मेसिस्ट grade-2 को नियमानुसार पदोन्नति करना और grade-1 स्टोर कीपर फार्मेसी के पद पर पदोन्नति किया जाना है. अधिकारी आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. लगातार हम आवेदन कर रहे हैं लेकिन अब तक किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है. राहुल भेड़िया ने कहा कि यहां के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी हितैषी नहीं है और कर्मचारियों के अधिकारियों का हनन किया जा रहा है. जिसके कारण मैं आमरण अनशन पर बैठा हूं. मुझे कुछ होता है तो संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की रहेगी.
विगत 2 दिनों से राहुल भेड़िया आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचे. बीती रात बारिश हुई तब भी वही धरना स्थल पर भी मौजूद रहे. उनका कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी बातों को मान नहीं लेता वह यहां से हिलेंगे नहीं.