बालोद: छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली और नायब तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ग्राम रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम रोजगार सहायकों की मांगों पर विचार किया जा रहा है.
वहीं ग्राम रोजगार सहायकों का कहना है कि वे लगभग 13 साल से सरकार को अपनी सेवा दे रहें हैं. बावजूद इसके सरकार का उनकी ओर कोई ध्यान नहीं है. इसी को लेकर अपनी विभिन्न मांगों के साथ छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायकों ने नया बस स्टैंड से चलकर पूरे शहर का भ्रमण किया. साथ ही तहसील कार्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा, जिसपर नायब तहसीलदार ने कहा कि सहायकों की मांगों को प्राथमिकता से आगे फॉरवर्ड किया जाएगा.
बालोद: मांगों को लेकर मितानिन संघ पहुंचा जिला अस्पताल, डॉक्टर का ट्रांसफर रोकने की भी मांग
ये प्रमुख तीन मांगें हैं शामिल
ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा तीन बिंदुओं पर अपनी प्रमुख मांगों को रखा गया है. जिसमें पहली मांग ग्रेड पे निर्धारण कर नियमितीकरण देने की है. इसके अलावा जिन ग्राम पंचायतों को नगर निगम या नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है. वहां के रोजगार सहायकों को नगर निगम या नगर पंचायत में सेवा में रखा जाए. इसके साथ ही तीसरी प्रमुख मांग है कि ग्राम रोजगार सहायकों को सचिव पद पर वरीयता के आधार पर सीधी भर्ती की जाए.