ETV Bharat / state

दल्ली राजहरा : कोरोना काल में सबसे ज्यादा लौह अयस्क उत्पादन का बनाया रिकार्ड

कोरोना काल ने सभी सेक्टरों को प्रभावित किया है. ऐसे में दल्ली राजहरा लौह अयस्क समूह ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. कार्यपालक निर्देशक खदान और रावघाट मानस विश्वास ने लौह अयस्क समूह राजहरा के अधिकारियों, श्रमिकों को बधाई दी है.

Dalli Rajhara Iron Ore
दल्ली राजहरा लौह अयस्क
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 12:44 PM IST

बालोद: कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भी इस्पात संयंत्र की शान दल्ली राजहरा लौह अयस्क समूह ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. समूह ने दिसंबर महीने में 8,25,753.380 टन लौह अयस्क की आपूर्ति भिलाई इस्पात संयंत्र को की है. जो अभी तक का दूसरा सर्वोत्तम रिकॉर्ड है. इससे पहले साल 2010 के जनवरी महीने में 8,28,994 टन लौह अयस्क की सप्लाई की थी.

Dalli Rajhara Iron Ore
दल्ली राजहरा लौह अयस्क

1960 से निरंतर हो रही सप्लाई
लौह अयस्क समूह राजहरा के मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार ने बताया कि राजहरा समूह की सभी खदानें साल 1960 से निरंतर भिलाई इस्पात संयंत्र लौह अयस्क की आपूर्ति कर रही है. साल 2020 में कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रकोप के होते हुए भी खदान समूह के मनोबल को यह बीमारी कम न कर पाई.

पढ़ें: केंद्र ने नगरनार स्टील प्लांट बेचा तो राज्य सरकार खरीदेगी, विधानसभा में संकल्प पारित

राजहरा में अब भी जान

Dalli Rajhara Iron Ore
दल्ली राजहरा लौह अयस्क
भले ही राजहरा में अब लौह अयस्क खत्म होने की बात होती आ रही है. नया विकल्प भी तलाशा जा रहा है. पर आज भी राजहरा में जान है. लगातार नए कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है. जो निरंतर जारी रहेगा. इस कठिन कार्य में सभी श्रमिक कर्मठ हाेकर काम किया है.

पढ़ें: सरगुजा:CMDC खदान के मजदूरों की पीड़ा, बिना सेफ्टी के कर रहे काम

ईडी माइंस ने दी बधाई

इस कीर्तिमान के लिए कार्यपालक निर्देशक खदान और रावघाट मानस विश्वास ने लौह अयस्क समूह राजहरा के अधिकारियों, श्रमिकों को बधाई दी है. भविष्य में इसी प्रकार उत्पादन और प्रेषण के नए कीर्तिमान स्थापित करने की उम्मीद जताई है.

बालोद: कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भी इस्पात संयंत्र की शान दल्ली राजहरा लौह अयस्क समूह ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. समूह ने दिसंबर महीने में 8,25,753.380 टन लौह अयस्क की आपूर्ति भिलाई इस्पात संयंत्र को की है. जो अभी तक का दूसरा सर्वोत्तम रिकॉर्ड है. इससे पहले साल 2010 के जनवरी महीने में 8,28,994 टन लौह अयस्क की सप्लाई की थी.

Dalli Rajhara Iron Ore
दल्ली राजहरा लौह अयस्क

1960 से निरंतर हो रही सप्लाई
लौह अयस्क समूह राजहरा के मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार ने बताया कि राजहरा समूह की सभी खदानें साल 1960 से निरंतर भिलाई इस्पात संयंत्र लौह अयस्क की आपूर्ति कर रही है. साल 2020 में कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रकोप के होते हुए भी खदान समूह के मनोबल को यह बीमारी कम न कर पाई.

पढ़ें: केंद्र ने नगरनार स्टील प्लांट बेचा तो राज्य सरकार खरीदेगी, विधानसभा में संकल्प पारित

राजहरा में अब भी जान

Dalli Rajhara Iron Ore
दल्ली राजहरा लौह अयस्क
भले ही राजहरा में अब लौह अयस्क खत्म होने की बात होती आ रही है. नया विकल्प भी तलाशा जा रहा है. पर आज भी राजहरा में जान है. लगातार नए कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है. जो निरंतर जारी रहेगा. इस कठिन कार्य में सभी श्रमिक कर्मठ हाेकर काम किया है.

पढ़ें: सरगुजा:CMDC खदान के मजदूरों की पीड़ा, बिना सेफ्टी के कर रहे काम

ईडी माइंस ने दी बधाई

इस कीर्तिमान के लिए कार्यपालक निर्देशक खदान और रावघाट मानस विश्वास ने लौह अयस्क समूह राजहरा के अधिकारियों, श्रमिकों को बधाई दी है. भविष्य में इसी प्रकार उत्पादन और प्रेषण के नए कीर्तिमान स्थापित करने की उम्मीद जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.