बालोद: आज करवा चौथ है. अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत कर रही हैं. बाजार में चहल-पहल काफी बढ़ी हुई है. महिलाएं पूजन सामग्री सहित अन्य खरीदारी करने भी निकली हुई है. आज इस पर्व के चलते कोरोना काल में बाजार फिर से गुलजार नजर आ रहे हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं ज्वेलरी और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में भी खरीदारी के लिए पहुंच रही हैं. महिलाएं मनपसंद कपड़ों की खरीदारी कर रही हैं. इसके साथ ही ब्यूटी पार्लर में भी भीड़ देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा भीड़ पूजन सामग्री वाले दुकानों में देखने को मिल रही है.
बुधवार को करवा चौथ पड़ने से गणेश जी की विशेष कृपा
करवा चौथ पर आज महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना कर व्रत रखी हुई हैं. चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ा जाएगा. आज अमृत सर्व सिद्धि सर्वार्थ योग के साथ बुधवार का सहयोग भी है, जिससे भगवान गणेश जी की विशेष कृपा रहेगी. स्थानीय ज्योतिष आचार्यों के माने तो इस दिन भगवान गणेश की अर्चना करने से महिलाओं को विशेष लाभ होगा. मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा है, राशि के स्वामी शुक्र और बुध हैं इसलिए बुधवार को दिनभर सर्वार्थसिद्धि का योग बना हुआ है.
पढ़ें: सुहाग की लंबी उम्र की कामना करने वाला पर्व करवा चौथ, जानिए पूजा की विधि और मुहूर्त
कई दिनों बाद बाजार में बहार
व्यापारियों ने बताया कि कई दिनों से बाजार ठप पड़ा हुआ था. ऐसे में इस पर्व के आने से बाजार में रौनक आई है. शहर के सदर बाजार सहित सड़क किनारे व्यापार करने वालों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बन रही है.
पूजन विधि की सामग्रियां बिक रही बाजार में
करवा चौथ में लगने वाली पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी हुई हैं और महिलाओं की भीड़ भी देखने को मिल रही है. बाजारों में खेलों पर करवा, दीये, छन्नी के साथ ही पूजन विधि की किताबें बिक रही हैं. बाजार पहुंची महिला मधु मानिकपुरी ने कहा कि करवा चौथ का इंतजार साल भर रहता है. ऐसे में इसकी तैयारी भी हफ्ता भर पहले से ही उन्होंने शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती से कोरोना से निजात दिलाने की प्रार्थना करेंगी.