बालोद: जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के मद्देनजर सतर्कता के साथ यहां सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जन जागरूकता फैलाने के साथ ही आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन का भी ध्यान रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 3 हजार 582 लोगों को कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेस किया गया था.
इसके साथ ही 3 हजार 397 होम आइसोलेटेड लोगों के सैंपल भी लिए गए थे. इन सभी ने 28 दिन के होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है. कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 223 सैंपल भेजे गए थे, जिसमें से 177 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. अब तक बालोद जिले में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.
घरों से लिया गया सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला और विकास खंडवार कुल 90 हजार 828 घरों से 4 लाख 48 हजार 496 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे राज्यों एवं जिले से आए लोगों के बारे में भी जानकारी ली है. स्क्रीनिंग के दौरान जो सामान्य खांसी के मरीज मिले उनका इलाज भी किया गया. जिले में कोरोना से बचने के लिए सहायक दवाइयां पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं. बता दें कि प्रशासन के प्रयास और लोगों के सहयोग के कारण बालोद जिलो को ग्रीन जोन में रखा गया है.