बालोद: कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजस्व विभाग के कार्यालय को 72 घंटों के लिए सील कर दिया गया है. गुरुवार को राजस्व निरीक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद से एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित कर्मचारियों का कार्यालय सील कर दिया गया. साथ ही पूरे कार्यालय को भी सैनिटाइज किया गया है. जानकारी के मुताबिक आगामी 72 घंटे तक कार्यालय में कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में राजस्व अमला अहम भूमिका निभाकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों की व्यवस्था संभालने हुए हैं.
पढ़ें- बालोद: यात्रियों ने नहीं दिखाई रुचि, रायपुर से केवटी की ट्रेन सेवा बंद
पिछले दिनों सभी की रिपोर्ट आई थी निगेटिव
इससे पहले भी सभी अधिकारी-कर्मचारी लगातार संक्रमण काल में कार्य कर रहे थे और पिछले दिनों सभी ने कोरोना टेस्ट भी कराया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. फिलहाल राजस्व निरीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद संपंर्क में आने वाले लोगों को होम आइसोलेट किया गया है.
जिले में 2300 से अधिक संक्रमित
जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हालांकि रिकवरी रेट भी इन दिनों बेहतर है. जिले में अब तक 2 हजार 359 केस कुल पाए गए हैं, जिसमें 748 एक्टिव मरीज हैं. सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. साथ ही 316 मरीज घर में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं 1 हजार 611 कोरोना को मात दे चुके हैं. इसके अलावा अब तक 11 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.