ETV Bharat / state

बालोद में मना कांग्रेस का गौरव दिवस, हितग्राहियों को किया लाभान्वित - Congress celebration on gaurav diwas in balod

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने सफलता के चार साल पूरे किए हैं. Congress celebration on gaurav diwas in balod इस मौके पर पूरे छत्तीसगढ़ में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है. कांग्रेस अपने सफलता के चार साल के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ में गौरव दिवस मना रही है.बालोद जिले में भी कांग्रेस ने कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने जनता को कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित किया.Congress pride day celebrated in Balod

Chhattisgarh gaurav diwas
बालोद जिले में कांग्रेस का गौरव दिवस
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 5:02 PM IST

गौरव दिवस के मौके पर हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

बालोद : छत्तीसगढ सरकार के 4 वर्ष पूर्व होने पर बालोद जिले के ग्राम बरही गौठान में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस Chhattisgarh gaurav diwas का आयोजन किया गया. जहां बतौर मुख्य अतिथि संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा शामिल हुईं. उनके साथ कलेक्टर कुलदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी सिन्हा, कृष्णा दुबे, संजय चंद्राकर अमृता नेताम सहित अन्य भी गौरव दिवस के साक्षी बने. विधायक ने इस दौरान ग्रामीण लोगों को शासन की योजनाओं के तहत मिलने वाली योजनाओं से लाभान्वित किया. ग्रामीणों को सुपोषण किट चना जैविक खाद भेंट किए गए. विधायक संगीता सिन्हा ने इस दौरान कहा कि ''राज्य सरकार ने ऐसे काम किए हैं जो पिछले 15 सालों में नहीं हो पाए थे.''Congress pride day celebrated in Balod

किसान हित में लिए फैसले : विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि '' आज ही के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने शपथ लिया था और वे जितने अतिथि बाहर से आए थे तो उन्हें वो एयरपोर्ट छोड़ने गए. वहां से आए तो ना घर परिवार से मिले, ना विधायक दल से, ना किसी से सीधे वे अपने कार्यालय गए और उस पेपर पर हस्ताक्षर किया जिससे किसानों की कर्ज माफी हुई. हमारी सरकार ने काफी कुछ किया. किसानों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई.ये 4 वर्ष का गौरव हमारा नहीं आप सबका है. ये खुशहाली आम जनता की है.''Congress gaurav diwas in Chhattisgarh

ये भी पढ़ें- बालोद के तांदुला जलाशय का होगा कायाकल्प



छत्तीसगढ़ की अस्मिता बचाई : विधायक संगीता सिन्हा MLA Sangeeta Sinha ने कहा कि '' यहां पर जो संस्कृति प्रदेश सरकार ने लौटाई है उससे हमारी संस्कृति जागृत हुई है.यहां पर शहरों में भी अब छत्तीसगढ के पारंपरिक पर्व मनाया जाते हैं. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व के मामले में अवकाश की घोषणा कर दी चाहे वो कर्मा जयंती हो आदिवासी दिवस हो चाहे कोई अन्य हो अवकाश मिलने लगा है. उन्होंने कहा ओलंपिक के आयोजन की जब बात आई तो विधायक दंग रह गए पर इसकी सफलता देखने को मिली. आज हर वर्ग हर उम्र के लोग एक मंच पर देखने को मिले ऐसा केवल हमारे सरकार में संभव हो पाया है.''Chhattisgarh Congress celebration

गौरव दिवस के मौके पर हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

बालोद : छत्तीसगढ सरकार के 4 वर्ष पूर्व होने पर बालोद जिले के ग्राम बरही गौठान में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस Chhattisgarh gaurav diwas का आयोजन किया गया. जहां बतौर मुख्य अतिथि संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा शामिल हुईं. उनके साथ कलेक्टर कुलदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी सिन्हा, कृष्णा दुबे, संजय चंद्राकर अमृता नेताम सहित अन्य भी गौरव दिवस के साक्षी बने. विधायक ने इस दौरान ग्रामीण लोगों को शासन की योजनाओं के तहत मिलने वाली योजनाओं से लाभान्वित किया. ग्रामीणों को सुपोषण किट चना जैविक खाद भेंट किए गए. विधायक संगीता सिन्हा ने इस दौरान कहा कि ''राज्य सरकार ने ऐसे काम किए हैं जो पिछले 15 सालों में नहीं हो पाए थे.''Congress pride day celebrated in Balod

किसान हित में लिए फैसले : विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि '' आज ही के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने शपथ लिया था और वे जितने अतिथि बाहर से आए थे तो उन्हें वो एयरपोर्ट छोड़ने गए. वहां से आए तो ना घर परिवार से मिले, ना विधायक दल से, ना किसी से सीधे वे अपने कार्यालय गए और उस पेपर पर हस्ताक्षर किया जिससे किसानों की कर्ज माफी हुई. हमारी सरकार ने काफी कुछ किया. किसानों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई.ये 4 वर्ष का गौरव हमारा नहीं आप सबका है. ये खुशहाली आम जनता की है.''Congress gaurav diwas in Chhattisgarh

ये भी पढ़ें- बालोद के तांदुला जलाशय का होगा कायाकल्प



छत्तीसगढ़ की अस्मिता बचाई : विधायक संगीता सिन्हा MLA Sangeeta Sinha ने कहा कि '' यहां पर जो संस्कृति प्रदेश सरकार ने लौटाई है उससे हमारी संस्कृति जागृत हुई है.यहां पर शहरों में भी अब छत्तीसगढ के पारंपरिक पर्व मनाया जाते हैं. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व के मामले में अवकाश की घोषणा कर दी चाहे वो कर्मा जयंती हो आदिवासी दिवस हो चाहे कोई अन्य हो अवकाश मिलने लगा है. उन्होंने कहा ओलंपिक के आयोजन की जब बात आई तो विधायक दंग रह गए पर इसकी सफलता देखने को मिली. आज हर वर्ग हर उम्र के लोग एक मंच पर देखने को मिले ऐसा केवल हमारे सरकार में संभव हो पाया है.''Chhattisgarh Congress celebration

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.