बालोद: पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने साइकिल रैली (congress cycle rally against inflation) निकाली. रैली में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद (parliamentary secretary Kunwer Singh Nishad) , प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेश सिंह ठाकुर (State Congress Vice President Nitesh thakur) समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस की यह साइकिल यात्रा तहसील कैंप के फतेहपुरी चौक से शुरू हुई, जो इंसार बाजार, पचरंगा बाजार, अमर भवन चौक, सेठी चौक, सनौली रोड और संजय चौक से होती हुई कांग्रेस भवन पर समाप्त हुई.
संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि महंगाई अब डायन से भी बड़ी हो गई है. उसका रूप बढ़ता जा रहा है. मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार मूल्य नियंत्रण करने में असमर्थ है. खाद्य तेल से लेकर पेट्रोल-डीजल सब की कीमतें आसमान छू रही हैं. निषाद ने कहा कि अच्छे दिनों का वादा लेकर सत्ता में आने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के हाथ से अब सत्ता की बागडोर छूटती जा रही है. सरकार बढ़ते मूल्य पर नियंत्रण करने में असमर्थ है.
'किसानों को कानून की कड़ाई, नौजवानों को रोजगारी की लड़ाई और देश को मोदी की महंगाई मार गई'
मोदी सरकार पर आरोपी लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेश ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के साथ केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है. केंद्र सरकार मूल्य नियंत्रण नहीं कर पा रही है. ऐसा लगता है मानों कुछ दिन बाद आम जनता की पहुंच से खाद्य सामग्रियां दूर हो जाएंगी.
पूर्व विधायक दयाराम सिन्हा ने भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम लोग साइकिल पर इसलिए सवार हैं, क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में हम भी गाड़ी चला पाने में असमर्थ रहेंगे. पेट्रोल और डीजल के मूल्य आसमान छू रहे हैं. आम लोगों के पहुंच से गाड़ियां दूर हो जाएंगी. वाहनों को खरीदने के बाद आखिर पेट्रोल कहां से भरा पाएंगे. शायद इसीलिए अब हमें साइकिल चलाने की आदत डालनी चाहिए.