ETV Bharat / state

SC के फैसले के बाद बीजेपी-कांग्रेस में बढ़ा सियासी घमासान

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 8:03 PM IST

सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी कार्यालय का घेराव किया. साथ ही कोरोना संक्रमित जिला भाजपा के अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के घर के सामने भी प्रदर्शन किया.

protest
बीजेपी-कांग्रेस में विवाद

बालोद : जिले में स्थित बीजेपी कार्यालय के सामने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया था. बीजेपी के महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा कि जिला भाजपा के अध्यक्ष कृष्णकांत पवार करोना वायरस से संक्रमित हैं. वे 16 जनवरी तक होम आइसोलेशन में हैं. ऐसे में इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन ठीक नहीं है. ऐसी घटनाएं कांग्रेस को शोभा नहीं देती और यह बताती है कि कांग्रेसियों में मानवता जैसी कोई चीज बाकी नहीं रही. वहीं पुलिस पर भी कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देने का आरोप लगा है.

भाजपा जिला महामंत्री किशोरी साहू ने बताया कि अगर पुलिस सख्त रवैया अपनाती तो कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर भाजपा कार्यालय के समीप नहीं पहुंचते. भाजपा कार्यालय से दूर उन्होंने क्वॉरेंटाइन जिला अध्यक्ष के घर के सामने भी जाकर प्रदर्शन किया है, जो कि उचित नहीं है.

पढ़ें : युवा पीढ़ी ही देश को शक्तिशाली बना सकती है: राज्यपाल अनुसुइया उइके

भाजपा का आरोप
इसके साथ ही भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद जैन ने भी कांग्रेस की स्थिति की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे युवा कांग्रेसियों को ऐसी हरकत शोभा नहीं देती है. पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कहा कि बारदाना की व्यवस्था प्रदेश सरकार को करनी होती है न की केंद्र को. प्रदेश भाजपा मंत्री राकेश यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान और जनता को लोकलुभावन वादे कर सत्ता में आई. कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस और बीजेपी में सियासी घमासान तेज हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जहां कांग्रेस स्वागत कर रही है. तो वहीं बीजेपी किसान आंदोलन के लिए कांग्रेस पर निशाना साध रही है.

बालोद : जिले में स्थित बीजेपी कार्यालय के सामने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया था. बीजेपी के महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा कि जिला भाजपा के अध्यक्ष कृष्णकांत पवार करोना वायरस से संक्रमित हैं. वे 16 जनवरी तक होम आइसोलेशन में हैं. ऐसे में इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन ठीक नहीं है. ऐसी घटनाएं कांग्रेस को शोभा नहीं देती और यह बताती है कि कांग्रेसियों में मानवता जैसी कोई चीज बाकी नहीं रही. वहीं पुलिस पर भी कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देने का आरोप लगा है.

भाजपा जिला महामंत्री किशोरी साहू ने बताया कि अगर पुलिस सख्त रवैया अपनाती तो कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर भाजपा कार्यालय के समीप नहीं पहुंचते. भाजपा कार्यालय से दूर उन्होंने क्वॉरेंटाइन जिला अध्यक्ष के घर के सामने भी जाकर प्रदर्शन किया है, जो कि उचित नहीं है.

पढ़ें : युवा पीढ़ी ही देश को शक्तिशाली बना सकती है: राज्यपाल अनुसुइया उइके

भाजपा का आरोप
इसके साथ ही भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद जैन ने भी कांग्रेस की स्थिति की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे युवा कांग्रेसियों को ऐसी हरकत शोभा नहीं देती है. पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कहा कि बारदाना की व्यवस्था प्रदेश सरकार को करनी होती है न की केंद्र को. प्रदेश भाजपा मंत्री राकेश यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान और जनता को लोकलुभावन वादे कर सत्ता में आई. कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस और बीजेपी में सियासी घमासान तेज हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जहां कांग्रेस स्वागत कर रही है. तो वहीं बीजेपी किसान आंदोलन के लिए कांग्रेस पर निशाना साध रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.