बालोद: नगर पालिका के एक कर्मी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पहचान हुई है. बता दें कर्मचारी शहरी आजीविका मिशन शाखा में है. साथ ही एक 51 साल की महिला की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बता दें नगर पालिका का कोरोना संक्रमित कर्मचारी कई अधिकारियों और कर्मचारियों के संपर्क में था. जिसके बाद से पूरे नगर पालिका में हड़कंप का माहौल है. कर्मचारी ने कुछ दिन पहले ही अपना कोरोना सैंपल टेस्ट के लिए दिया था. CMO विकास पाटले ने कहा है कि प्रशासन से मांग करेंगे, नगरपालिका को सुरक्षा के लिहाज से बंद रखा जाए. हम खुद को होम क्वॉरेंटाइन करने जा रहे हैं.
बालोद में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
बालोद जिले में लगातार कोरोंनो वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. यहां का कोरोना अस्पताल भी एक बार भर चुका है. जिसके बाद नया अस्पताल तैयार किया गया है. फिलहाल जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 130 है. वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 311 है. जिसमें से 181 मरीज स्वस्थ होकर घर को लौट चुके हैं. 26 अगस्त को 24 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे हैं.
पढ़ें: पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर और BJP नेता देवेंद्र पांडेय के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट
प्रदेश में हालात खराब
प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. कई जिलों में संक्रमण की देर तेजी से बढ़ी है. आए दिन सैकड़ों नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. प्रशासन लगातार नए गाइडलाइन बना रहा है. रायगढ़ जैसे कुछ जिलों में लॉकडाउन की स्थिति है. राजधानी में कई इलाके बफर जोन और कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. लगातार 3 दिनों से कोरोना संक्रमण के 24 घंटे के आंकड़े ने 1 हजार की संख्या को पार किया है. बुधवार देर रात तक 1 हजार 209 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 10 लोगों की मौत भी हो गई है. मौत का कुल आंकड़ा 231 पहुंच गया है. बता दें मंगलवार को कोरोना से 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी.