ETV Bharat / state

बालोद में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने ली बैठक - पोल्ट्री परिवहन पर निगरानी

बालोद में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. पुष्टि के बाद से प्रशासन ने देर शाम एक आवश्यक बैठक ली है. कलेक्टर ने बैठक में कई अहम निर्देश दिए हैं. गिधाली के एक पोल्ट्री फार्म की 5 मुर्गियों में एच5एन8 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि के बाद से छत्तीसगढ़ अलर्ट पर है.

Collector took meeting with officials
बालोद में बर्ड फ्लू की पुष्टि
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 11:49 PM IST

बालोद: बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद से प्रशासन ने देर शाम एक आवश्यक बैठक ली है. बैठक के दौरान बर्ड फ्लू को लेकर आगे कि रणनीति बनाई गई है. बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पशु चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक ली है. आवश्यक निर्देश भी दिए गए है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल ने जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गिधाली के एक पोल्ट्री फार्म की 5 मुर्गियों में एच5एन8 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि की है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए शासन के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें. कलेक्टर ने कहा कि संक्रमित क्षेत्र के एक किलोमीटर के इलाके में स्थित पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों का नष्टीकरण का कार्य किया जाए. पोल्ट्री फार्म को साफ-सफाई के जरिए संक्रमण मुक्त किया जाएगा.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि

पोल्ट्री फार्म संचालक होंगे होम आइसोलेट

संक्रमित पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने संक्रमित क्षेत्र की मैपिंग और सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं. संक्रमित क्षेत्र के बाहर दस किलोमीटर के इलाके में सभी पोल्ट्री संबंधी व्यवसायों को आगामी आदेश तक बंद रखने और नियमित रूप से निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं. कलेक्टर ने जिले में स्थित समस्त पोल्ट्री फार्म की भी नियमित निगरानी कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी आदेश तक जिले के भीतर और जिले के बाहर पोल्ट्री और अंडा परिवहन प्रतिबंधित रहेगी.

पोल्ट्री परिवहन पर निगरानी रखने चेकपोस्ट

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने संक्रमित क्षेत्र में बेरिकेटिंग और जिले के 5 जगहों डौण्डी, मानपुर चैक, गुण्डरदेही, गुरूर और देवरी में चेक प्वाईंट बनाकर पोल्ट्री संबंधी परिवहन की जांच और कार्रवाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने की बात कही है.

रैपिड रिस्पांस टीम सक्रिय

संचालक पशु चिकित्सक ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक संक्रमित फार्म से एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर रैपिड रिस्पांस टीम कार्रवाई कर रही है. संक्रमित क्षेत्र में मुर्गियों और पक्षियों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. इसके साथ ही मनुष्यों और वाहनों के आवागमन को भी सीमित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

बालोद: बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद से प्रशासन ने देर शाम एक आवश्यक बैठक ली है. बैठक के दौरान बर्ड फ्लू को लेकर आगे कि रणनीति बनाई गई है. बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पशु चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक ली है. आवश्यक निर्देश भी दिए गए है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल ने जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गिधाली के एक पोल्ट्री फार्म की 5 मुर्गियों में एच5एन8 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि की है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए शासन के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें. कलेक्टर ने कहा कि संक्रमित क्षेत्र के एक किलोमीटर के इलाके में स्थित पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों का नष्टीकरण का कार्य किया जाए. पोल्ट्री फार्म को साफ-सफाई के जरिए संक्रमण मुक्त किया जाएगा.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि

पोल्ट्री फार्म संचालक होंगे होम आइसोलेट

संक्रमित पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने संक्रमित क्षेत्र की मैपिंग और सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं. संक्रमित क्षेत्र के बाहर दस किलोमीटर के इलाके में सभी पोल्ट्री संबंधी व्यवसायों को आगामी आदेश तक बंद रखने और नियमित रूप से निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं. कलेक्टर ने जिले में स्थित समस्त पोल्ट्री फार्म की भी नियमित निगरानी कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी आदेश तक जिले के भीतर और जिले के बाहर पोल्ट्री और अंडा परिवहन प्रतिबंधित रहेगी.

पोल्ट्री परिवहन पर निगरानी रखने चेकपोस्ट

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने संक्रमित क्षेत्र में बेरिकेटिंग और जिले के 5 जगहों डौण्डी, मानपुर चैक, गुण्डरदेही, गुरूर और देवरी में चेक प्वाईंट बनाकर पोल्ट्री संबंधी परिवहन की जांच और कार्रवाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने की बात कही है.

रैपिड रिस्पांस टीम सक्रिय

संचालक पशु चिकित्सक ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक संक्रमित फार्म से एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर रैपिड रिस्पांस टीम कार्रवाई कर रही है. संक्रमित क्षेत्र में मुर्गियों और पक्षियों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. इसके साथ ही मनुष्यों और वाहनों के आवागमन को भी सीमित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.