ETV Bharat / state

CM Bhupesh Baghel Balod tour : बालोद दुर्ग जिले का रहा हिस्सा, मिल रहे पुराने लोग: भूपेश बघेल - डौंडीलोहारा शासकीय महाविद्यालय

CM Bhupesh Baghel Balod tour छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बालोद जिले के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम ने डौंडीलोहारा विधानसभा के ग्राम माली धोरी में जन चौपाल लगाया. उन्होंने लोगों से योजनाओं का फीडबैक लिया CM Baghel Janchoupal in Dundilohara.

CM Bhupesh Baghel Balod tour
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 5:53 PM IST

बालोद: सीएम भूपेश बघेल का बालोद दौरे का दूसरा दिन है (CM Bhupesh Baghel Balod tour). आज माली धोरी गांव में सीएम ने जनचौपाल लगाया. उन्होंने कहा कि ''हमारे छत्तीसगढ़ में जो अधिकारी हैं, कोई उत्तर प्रदेश से, कोई बिहार से है कोई राजस्थान से है (CM Baghel Janchoupal in Dundilohara ) .जब हमने नरवा गरवा घुरवा बाड़ी प्रोजेक्ट शुरू किया तो उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी. ''

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम

स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चों ने जताया आभार: भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चे भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे. बच्चों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मानंद स्कूल के बच्चों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मैं छत्तीसगढ़ी में पूछूंगा, आप अंग्रेजी में जवाब देना. मुख्यमंत्री ने पार्थ से पूछा कि क्या सुविधा मिली पार्थ ने कहा कि सारी सुविधाएं, जो अच्छे स्कूल में मिलती है.''

गौठान कक्ष के लिए तुरंत स्वीकृति: भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री को सविता ने बताया कि ''मुझे राशन बढ़िया मिल रहा है. परसाडीह में गौठान में कक्ष चाहिए.'' मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकृति दी. मालीघोरी के मोहम्मद आसिफ ने बताया कि ''भूमिहीन न्याय योजना का लाभ मिला है.'' देवगुड़ी के बारे में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से जानकारी ली. निरंजन ने बताया कि मेरे गांव में देवगुड़ी है. मैं बैगा हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको भी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ मिलेगा. एक वर्ष में सात हजार रुपए की राशि योजना में मिलेगी.

राजीव मितान क्लब करे योजनाओं का प्रचार प्रसार: मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात में राजीव मितान क्लब के बारे में पूछा. युवाओं ने बताया कि अभी 1 लाख रुपये खाता में आएगा. खेलकूद करेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि साथ ही शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करें. डौंडी के स्टूडेंट की ओर से राशि देवांगन ने कहा कि हम लोग यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. एक अच्छी लाइब्रेरी होगी तो बढ़िया माहौल बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, बहुत सुंदर. आप सबकी सुविधा के लिए काम होगा. रूपेश्वरी ने बताया कि हम लोग वर्मी कम्पोस्ट बना रहे हैं. गौठान में बढ़िया काम हो रहा है. तीन लाख 65 हजार का वर्मी बेचे हैं.

ये भी पढ़ें: CM Bhupesh Baghel Balod tour: गोधन न्याय योजना के बहाने सीएम बघेल का रमन पर हमला

आम जनता एवं मंत्री की मांग पर की गई घोषणा:

  1. ग्राम मालीघोरी में पशु चिकित्सालय खोला जाएगा.
  2. कुकुरदेव मंदिर का जीर्णोधार करवाया जाएगा
  3. डौंडीलोहारा शासकीय महाविद्यालय में कृषि संकाय प्रारंभ किया जायेगा
  4. ग्राम रेंगाडबरी, रानाखुज्जी, मंगचुआ और बनगांव में मंगल भवन बनवायेंगे
  5. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ा जुंगेरा का हाईस्कूल में उन्नयन करेंगे
  6. ग्राम किल्लेकोड़ा एवं ग्राम कोबा के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी में किया जायेगा
  7. ग्राम कोटेरा के हायर सेकेंडरी और ग्राम कमकापार के हाईस्कूल के लिये नया भवन बनाया जायेगा
  8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा का उन्नयन 50 बिस्तर अस्पताल के रूप में करेंगे
  9. ग्राम हितापठार में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा
  10. आई.टी.आई. डौंडीलोहारा का नामकरण स्व. श्री झुमुकलाल भेड़िया जी के नाम पर किया जायेगा
  11. मोहड़ जलाशय में डुबान क्षेत्र में आये हितग्राहियों के प्रकरण का निराकरण करवाकर मुआवजा दिलवाया जायेगा
  12. ग्राम भरनाभाठ में स्टॉप डेम का निर्माण करवाकर सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा.

अविभाजित दुर्ग जिले का हिस्सा, मिल रहे संगी साथी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''बालोद दुर्ग जिले का हिस्सा रहा है. यह हमारा भी जिला हुआ करता था. मैं एक समय में युवा कांग्रेस का अध्यक्ष रहा हूं. यहां भी जान पहचान के पुराने साथी हैं. उनसे मिलना हो रहा है. मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.''

बालोद: सीएम भूपेश बघेल का बालोद दौरे का दूसरा दिन है (CM Bhupesh Baghel Balod tour). आज माली धोरी गांव में सीएम ने जनचौपाल लगाया. उन्होंने कहा कि ''हमारे छत्तीसगढ़ में जो अधिकारी हैं, कोई उत्तर प्रदेश से, कोई बिहार से है कोई राजस्थान से है (CM Baghel Janchoupal in Dundilohara ) .जब हमने नरवा गरवा घुरवा बाड़ी प्रोजेक्ट शुरू किया तो उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी. ''

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम

स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चों ने जताया आभार: भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चे भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे. बच्चों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मानंद स्कूल के बच्चों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मैं छत्तीसगढ़ी में पूछूंगा, आप अंग्रेजी में जवाब देना. मुख्यमंत्री ने पार्थ से पूछा कि क्या सुविधा मिली पार्थ ने कहा कि सारी सुविधाएं, जो अच्छे स्कूल में मिलती है.''

गौठान कक्ष के लिए तुरंत स्वीकृति: भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री को सविता ने बताया कि ''मुझे राशन बढ़िया मिल रहा है. परसाडीह में गौठान में कक्ष चाहिए.'' मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकृति दी. मालीघोरी के मोहम्मद आसिफ ने बताया कि ''भूमिहीन न्याय योजना का लाभ मिला है.'' देवगुड़ी के बारे में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से जानकारी ली. निरंजन ने बताया कि मेरे गांव में देवगुड़ी है. मैं बैगा हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको भी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ मिलेगा. एक वर्ष में सात हजार रुपए की राशि योजना में मिलेगी.

राजीव मितान क्लब करे योजनाओं का प्रचार प्रसार: मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात में राजीव मितान क्लब के बारे में पूछा. युवाओं ने बताया कि अभी 1 लाख रुपये खाता में आएगा. खेलकूद करेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि साथ ही शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करें. डौंडी के स्टूडेंट की ओर से राशि देवांगन ने कहा कि हम लोग यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. एक अच्छी लाइब्रेरी होगी तो बढ़िया माहौल बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, बहुत सुंदर. आप सबकी सुविधा के लिए काम होगा. रूपेश्वरी ने बताया कि हम लोग वर्मी कम्पोस्ट बना रहे हैं. गौठान में बढ़िया काम हो रहा है. तीन लाख 65 हजार का वर्मी बेचे हैं.

ये भी पढ़ें: CM Bhupesh Baghel Balod tour: गोधन न्याय योजना के बहाने सीएम बघेल का रमन पर हमला

आम जनता एवं मंत्री की मांग पर की गई घोषणा:

  1. ग्राम मालीघोरी में पशु चिकित्सालय खोला जाएगा.
  2. कुकुरदेव मंदिर का जीर्णोधार करवाया जाएगा
  3. डौंडीलोहारा शासकीय महाविद्यालय में कृषि संकाय प्रारंभ किया जायेगा
  4. ग्राम रेंगाडबरी, रानाखुज्जी, मंगचुआ और बनगांव में मंगल भवन बनवायेंगे
  5. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ा जुंगेरा का हाईस्कूल में उन्नयन करेंगे
  6. ग्राम किल्लेकोड़ा एवं ग्राम कोबा के हाई स्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी में किया जायेगा
  7. ग्राम कोटेरा के हायर सेकेंडरी और ग्राम कमकापार के हाईस्कूल के लिये नया भवन बनाया जायेगा
  8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा का उन्नयन 50 बिस्तर अस्पताल के रूप में करेंगे
  9. ग्राम हितापठार में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा
  10. आई.टी.आई. डौंडीलोहारा का नामकरण स्व. श्री झुमुकलाल भेड़िया जी के नाम पर किया जायेगा
  11. मोहड़ जलाशय में डुबान क्षेत्र में आये हितग्राहियों के प्रकरण का निराकरण करवाकर मुआवजा दिलवाया जायेगा
  12. ग्राम भरनाभाठ में स्टॉप डेम का निर्माण करवाकर सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा.

अविभाजित दुर्ग जिले का हिस्सा, मिल रहे संगी साथी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''बालोद दुर्ग जिले का हिस्सा रहा है. यह हमारा भी जिला हुआ करता था. मैं एक समय में युवा कांग्रेस का अध्यक्ष रहा हूं. यहां भी जान पहचान के पुराने साथी हैं. उनसे मिलना हो रहा है. मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.