बालोद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने डौंडी विकासखंड में करोड़ों रुपए के विकास कार्य का भूमि पूजन किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने धान खरीदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वे हमेशा किसानों की उन्नति के लिए काम करना चाहते हैं, बघेल ने कहा कि 'केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 में जो छूट रमन सरकार को दी थी, उसी छूट की मांग हमरी सरकार भी कर रही है, जिससे कि किसानों को 2500 रुपए में धान मिल सके, लेकिन केंद्र सरकार इससे कतरा रही है. वहीं सांसदों पर हल्ला बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा कि सांसद किसानों का मुद्दा क्यों नहीं उठा रहे है. उन्हें केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि वो किसानों का धान कब खरीदेंगे.
पंच-सरपंच के इस कार्यक्रम में सीएम ने मंच से सरपंचों और पंचों के विषय पर कोई चर्चा नहीं की. सीएम बघेल ने किसानों से 2500 रुपए क्विटंल में धान खरीदने की बात कही है. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक साइकिल भी बांटे. साथ ही युवा महोत्सव में अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया.