बालोद: नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही गठबंधन और जोड़-तोड़ का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बालोद जिले की दो ऐसी पार्टियां जिन्होंने मजदूर हित में राष्ट्र स्तर पर अपना लोहा मनवाया है, वो अब इस चुनाव के लिए एक हो चले हैं. इसका सीधा असर भाजपा और कांग्रेस पर पड़ने वाला है.
बालोद जिले के सबसे बड़े नगर पालिका दल्लीराजहरा से छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा और जन स्वराज पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. 27 वार्डों में से 19 वार्डों में इस गठबंधन ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. इसमें 14 वार्डों में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा और 5 वार्डों में जन स्वराज पार्टी के प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं.
मजदूरों की लड़ाई लड़ने बनाई गई पार्टी
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा पार्टी वहीं पार्टी है जिसे स्व.शंकर गुहा नियोगी के नाम से जाना जाता है. इस पार्टी को माइंस में काम करने वाले मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय और शोषन के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए बनाया गया था. दो बार इस पार्टी से नगर पालिका में पुरोबी वर्मा अध्यक्ष रह चुकी हैं.