ETV Bharat / state

मजदूरों का हक छीनने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: शफी अहमद

छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने बालोद में अपने कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मजदूरों का हक छीनने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी."

Shafi Ahmed
शफी अहमद
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 8:06 PM IST

शफी अहमद का बड़ा बयान

बालोद: छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने बालोद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग के कार्यों का अवलोकन किया.उन्होंने कहा कि "कुछ अधिकारियों की शिकायतें मिली है. जिस पर हम गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं. हमने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तुलना में, बीते 4 वर्षों में दो लाख से अधिक श्रमिकों के पंजीयन करवाए हैं.श्रम विभाग के अंतर्गत जितनी भी योजनाएं संचालित होती हैं, उनमें प्रमुखता से काम कर रहे हैं. मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है."

7 ठेकेदारों के खिलाफ मामला: शफी अहमद ने बताया कि "सात ऐसे ठेकेदार जिन्होंने नियमों की अनदेखी की. मिनिमम वेजेस का पालन नहीं किया. ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान छेड़ दिया है. बालोद जिले से 7 ठेकेदारों के मामले न्यायालय में भेजे जा रहे हैं. श्रमिकों से जो भी शिकायतें मिली है, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जा रही है."

यह भी पढ़ें: कवर्धा कांग्रेस का एक्शन, पार्षद चुनवा खान पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

साइकिल और मशीन के लिए आएगा पैसा: शफी अहमद ने बताया कि "आने वाले 1 मई को मुख्यमंत्री मजदूरों के खाते में साइकिल खरीदने के लिए पैसे ट्रांसफर करेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार मजदूरों किसानों के हित में निरंतर काम कर रही है. मजदूर शासन के नियमों के हिसाब से लाभ मिलना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर मजदूरों का हक छीनने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है."

नवीन योजनाओं की शुरुआत: शफी अहमद ने कहा कि "15 साल की सरकार में जो योजनाएं संचालित हुई. उसे बेहतर करने में हमने दो अन्य योजनाओं की शुरुआत की.भाजपा ने 1,57,000 श्रमिकों का पंजीयन कराया. हमने वर्तमान में 200000 से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कराया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि मजदूरों का हित करने वाले 700 संस्थानों के खिलाफ केस बनाए गए हैं. छात्रवृत्ति योजनाओं में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है."

शफी अहमद का बड़ा बयान

बालोद: छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने बालोद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग के कार्यों का अवलोकन किया.उन्होंने कहा कि "कुछ अधिकारियों की शिकायतें मिली है. जिस पर हम गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं. हमने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तुलना में, बीते 4 वर्षों में दो लाख से अधिक श्रमिकों के पंजीयन करवाए हैं.श्रम विभाग के अंतर्गत जितनी भी योजनाएं संचालित होती हैं, उनमें प्रमुखता से काम कर रहे हैं. मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है."

7 ठेकेदारों के खिलाफ मामला: शफी अहमद ने बताया कि "सात ऐसे ठेकेदार जिन्होंने नियमों की अनदेखी की. मिनिमम वेजेस का पालन नहीं किया. ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान छेड़ दिया है. बालोद जिले से 7 ठेकेदारों के मामले न्यायालय में भेजे जा रहे हैं. श्रमिकों से जो भी शिकायतें मिली है, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जा रही है."

यह भी पढ़ें: कवर्धा कांग्रेस का एक्शन, पार्षद चुनवा खान पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

साइकिल और मशीन के लिए आएगा पैसा: शफी अहमद ने बताया कि "आने वाले 1 मई को मुख्यमंत्री मजदूरों के खाते में साइकिल खरीदने के लिए पैसे ट्रांसफर करेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार मजदूरों किसानों के हित में निरंतर काम कर रही है. मजदूर शासन के नियमों के हिसाब से लाभ मिलना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर मजदूरों का हक छीनने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है."

नवीन योजनाओं की शुरुआत: शफी अहमद ने कहा कि "15 साल की सरकार में जो योजनाएं संचालित हुई. उसे बेहतर करने में हमने दो अन्य योजनाओं की शुरुआत की.भाजपा ने 1,57,000 श्रमिकों का पंजीयन कराया. हमने वर्तमान में 200000 से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कराया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि मजदूरों का हित करने वाले 700 संस्थानों के खिलाफ केस बनाए गए हैं. छात्रवृत्ति योजनाओं में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.