बालोद: बालोद जिले का गुंडरदेही विधानसभा सीट पर कांटे के मुकाबले के बीच एक बार फिर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है. कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद और बीजेपी के वीरेंद्र कुमार साहू के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. जिसमें कांग्रेस ने बाजी मारते हुए जीत हासिल किया है.
दोनों ही प्रत्याशियों का आखिरी समय में चयन : कांग्रेस पार्टी से कुंवर सिंह निषाद और भारतीय जनता पार्टी से दीपक ताराचंद साहू को टिकट मिला था. लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों की राजनीति में सक्रियता कम थी.ऐसा माना जा रहा था कि ताराचंद साहू के बेटे दीपक साहू को जनता अपना आशीर्वाद देगी. लेकिन ऐसा ना हो सका. कुंवर सिंह निषाद ने ये चुनाव भारी मतों से जीता. साल 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो कुंवर सिंह निषाद को 1,10,369 मत मिले.वहीं बीजेपी के दीपक साहू को 54,975 और जेसीसीजे के राजेंद्र कुमार राय को 8648 वोट मिले.
किस समाज का है दबदबा : बालोद विधानसभा में अलग-अलग समुदाय और अलग-अलग जाति से कैंडिडेट विधायक बन रहे हैं. पूर्व में जहां साहू समाज, ओबीसी वर्ग और भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा. उसके बाद आदिवासी वर्ग से पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय ने विधायक के रूप में अपनी जगह बनाई. पिछले चुनाव में निषाद समाज से कुंवर सिंह निषाद विधायक के रुप में काबिज हैं.
ये हो सकते हैं मुद्दे : बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा की बात करें तो यहां पर अवैध शराब एक बड़ा मुद्दा है. वहीं अंदरूनी क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति काफी खराब है. सिंचाई की बात करें तो पहले मटिया मोती बांध से पानी दिया जाता था.अब वह भी बंद हो गया है. गुंडरदेही विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस चुनाव में चेहरा ही मायने रखेगा. कुंवर सिंह के हिसाब से मिलनसार जुझारू व्यक्तित्व की तलाश भारतीय जनता पार्टी को करनी पड़ेगी. वहीं उस क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य भी काफी सक्रिय हैं. भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो पूर्व विधायक क्षेत्र में सक्रिय हैं और टिकट के लिए उम्मीदवारी का दम भर रहे हैं.