बालोद : ऑनलाइन एप के जरिए 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. मृत दोस्त के पिता से आरोपी ने रुपए निकालने के बहाने ठगी की है. आरोपी ने अलग- अलग जगहों से 3 महीनों में तकरीबन 10 लाख की खरीदारी की है. पुलिस ने आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है.
गंभीर बीमारी की वजह से राम डोंगरे के पुत्र की मौत को गई थी, जिसके दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए नितेश यादव ने काम में हाथ बटाने के बहाने प्रार्थी का अकाउंट अपने ऑनलाइन एप में लिंक कर लिया, जिसके बाद लगातार प्रार्थी के अकाउंट से रुपए निकालते रहे, जिसकी सूचना प्रार्थी ने पुलिस को दी थी. जांच के बाद पुलिस के सामने ऑनलाइन एप के जरिए रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पड़ताल करने पर पुलिस को मॉल, IPL सट्टा और फूड आर्डर के माध्यम से 10 लाख 84 हजार रुपए अकाउंट से निकाले जाने के साक्ष्य मिले.
पढ़ें: ये हैं छत्तीसगढ़ की पहली महिला JCB ड्राइवर , विदेशों में भी दिखाया दम
साइबर सेल के माध्यम से पुलिस ने आरोपी युवक को दुर्ग से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ शुरू कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.