ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था को मार गया है लकवा, सीएम घूम रहे यूपी, स्वास्थ्य मंत्री हैं क्वारंटाइन: बृजमोहन

बालोद शहर के समता पैलेस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया. जिसमें दूसरे दिन विभिन्न विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे. इस आयोजन में बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहे.

Brijmohan Agarwal- Bhupesh Baghel
बृजमोहन अग्रवाल- भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 10:53 AM IST

बालोद: तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल (bjp leader brijmohan agarwal) पहुंचे. जहां उन्होंने ने व्यक्तित्व विकास पर अपने विचार बीजेपी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखें. उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करती है. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भूपेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा पिछले 1 सप्ताह में तेजी से संक्रमण का दायरा बड़ा है. लेकिन इस सरकार ने कोई भी नीतिगत कार्य नहीं किया है. जिसकी वजह से आज लॉकडाउन की स्थिति निर्मित हो रही है.

छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था का मार गया है लकवा: बृजमोहन

स्वास्थ्य मंत्री क्वारंटाइन और यूपी में मुख्यमंत्री

पूर्व मंत्री ने सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर निशाना साधा. बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल (BJP leader Brijmohan Agarwal ) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश में व्यस्त हैं और स्वास्थ्य मंत्री क्वारंटाइन में है. ऐसे में यहां की स्वास्थ्य विभाग को लकवा मार गया है. ऐसा लगता है जैसे किसी तरह की कोई नीति यहां पर काम नहीं कर रही है. लोगों को अपनी सुरक्षा स्वयं ही करनी चाहिए. इतना देर से क्या फैसला लिया गया है और यह सरकार केवल राजनीति और केवल राजनीति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है.

कोरबा में हेलीपैड के ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, वार्ड पार्षद ने जताया विरोध

व्यक्तित्व को सुदृढ़ बनाने विश्वास जरूरी

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (BJP leader Brijmohan Agarwal) ने कहा कि व्यक्तित्व को सुदृढ़ बनाने के लिए विश्वास जरूरी है. खुद की काबिलियत पर विश्वास करें, कि हम ये कर सकते हैं के नहीं. जिस दिन आपको अपने आप के ऊपर विश्वास हो जायेगा, कोई हमे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता और हमे हमेशा सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए. आज कल शॉर्टकट का जमाना है, लेकिन हमें संघर्ष याद रखना चाहिए. भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसने जिस पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. आजादी के बाद आज 72 - 73 सालों में ऐसी विचार आया कि धारा 370 हटना चाहिए, तीन तलाक खत्म होना चाहिए. हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो विश्व का सबसे बड़ा दल है.

बालोद: तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल (bjp leader brijmohan agarwal) पहुंचे. जहां उन्होंने ने व्यक्तित्व विकास पर अपने विचार बीजेपी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखें. उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करती है. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भूपेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा पिछले 1 सप्ताह में तेजी से संक्रमण का दायरा बड़ा है. लेकिन इस सरकार ने कोई भी नीतिगत कार्य नहीं किया है. जिसकी वजह से आज लॉकडाउन की स्थिति निर्मित हो रही है.

छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था का मार गया है लकवा: बृजमोहन

स्वास्थ्य मंत्री क्वारंटाइन और यूपी में मुख्यमंत्री

पूर्व मंत्री ने सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर निशाना साधा. बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल (BJP leader Brijmohan Agarwal ) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश में व्यस्त हैं और स्वास्थ्य मंत्री क्वारंटाइन में है. ऐसे में यहां की स्वास्थ्य विभाग को लकवा मार गया है. ऐसा लगता है जैसे किसी तरह की कोई नीति यहां पर काम नहीं कर रही है. लोगों को अपनी सुरक्षा स्वयं ही करनी चाहिए. इतना देर से क्या फैसला लिया गया है और यह सरकार केवल राजनीति और केवल राजनीति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी है.

कोरबा में हेलीपैड के ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, वार्ड पार्षद ने जताया विरोध

व्यक्तित्व को सुदृढ़ बनाने विश्वास जरूरी

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (BJP leader Brijmohan Agarwal) ने कहा कि व्यक्तित्व को सुदृढ़ बनाने के लिए विश्वास जरूरी है. खुद की काबिलियत पर विश्वास करें, कि हम ये कर सकते हैं के नहीं. जिस दिन आपको अपने आप के ऊपर विश्वास हो जायेगा, कोई हमे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता और हमे हमेशा सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए. आज कल शॉर्टकट का जमाना है, लेकिन हमें संघर्ष याद रखना चाहिए. भाजपा ऐसी पार्टी है, जिसने जिस पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. आजादी के बाद आज 72 - 73 सालों में ऐसी विचार आया कि धारा 370 हटना चाहिए, तीन तलाक खत्म होना चाहिए. हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो विश्व का सबसे बड़ा दल है.

Last Updated : Jan 5, 2022, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.