बालोद: रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल रविवार को बालोद के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में वो शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को वोट देने की अपील जनता से की. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक ने धान खरीदी को लेकर छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर तंज कसा. उन्होने कहा कि, कांग्रेस उंगली काटकर शहीद बनना चाह रही है.
देवलाल ठाकुर की तारीफ की: कार्यक्रम के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवलाल ठाकुर को जांबाज बताया. उन्होंने कहा कि "पहले लिस्ट में यहां से एक कुशल व्यक्तित्व को उम्मीदवार बनाया गया. हमें पूरा विश्वास है कि हमें यहां से जीत मिलेगी. बघेल सरकार ने यहां पर शराब दुकान खोलने और भ्रष्टाचार के लिए सरकार बनाई है. अनिला भेड़िया 32000 वोटों से जीती थीं, हमारा प्रत्याशी 64 हजार वोटों से जीत हासिल करेगा."
धान खरीदी पर कसा तंज: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बघेल सरकार पर धान खरीदी को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि "सरकार 3600 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी करने का बात कह रही है. हम तो तब मानेंगे जब वह अपने दम पर 2650 रुपए में धान की खरीदी करें. आज नरेंद्र मोदी सरकार की बदौलत यहां की सरकार धान खरीदी कर रही है. धान खरीदी में केवल 25 फीसदी राशि देकर बघेल सरकार महान बन रही है. कांग्रेस उंगली कटा कर शहीद बनना चाह रही है."
बता दें कि इन दिनों धान खरीदी को लेकर बघेल सरकार और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों ही पार्टियां धान खरीदी के मूल्य को लेकर बयानबाजी कर रही है.