बालोद: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से गांव-गांव शहर शहर इन दिनों बेरोजगार युवकों की चौपाल लगाई जा रही है. इसके साथ ही बीजेपी हस्ताक्षर अभियान भी चलाया रहा है. बेरोजगारी के मुद्दे पर आने वाले दिनों में बीजेपी कलेक्टर का घेराव करने की भी योजना बना रही है. जिसके तहत रणनीति बनाकर युवाओं से राय लेने का काम किया जा रहा है. सरकार की नाकामियों को युवाओं तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके तहत बालोद में 9 मंडल के करीब 421 ग्राम पंचायत के सैंकड़ों गांव के युवा तक बीजेपी पहुंच रही है.
गांव-गांव चौपाल लगाने का हो रहा कार्यक्रम
शुक्रवार से इस चौपाल अभियान की शुरुआत हो चुकी है. कॉलेज से लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण स्तर तक यह चौपाल लगाया जा रहा है. जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि, बेरोजगार युवाओं का अच्छा सहयोग मिल रहा है और हम जब घूम-घूम कर लोगों से राय ले रहे हैं. तो यह पता चल रहे कि ग्रामीण अंचलों में बेरोजगार युवकों की संख्या काफी अधिक है जिसमें जितने पंजीकृत हैं उससे ज्यादा गैर पंजीकृत युवा हैं.
बेरोजगारी के मुद्दे पर बघेल सरकार को घेरने की कोशिश
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदित्य पिपरी ने बताया कि, बड़ी रणनीति के तहत हम लोग प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यह कार्यक्रम चला रहे हैं आने वाले दिनों में हम लोग बेहद स्तर पर कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि जिन युवाओं का समर्थन हमें हस्ताक्षर अभियान में मिल रहा है. यह विरोध प्रदर्शन की प्रारंभिक रुपरेखा है. इसके बाद युवाओं का हमें भरपूर सहयोग मिलेगा.