बालोद : CAA और NRC के समर्थन में बीजेपी ने जिला मुख्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली. प्रदेश के पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
पूरे शहर में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा लेकर शहर भ्रमण के लिए निकले थे. बालोद जिला मुख्यालय में भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकालकर नागरिकता संसोधन कानून और NRC का समर्थन किया.
यात्रा जिला कार्यालय से होकर सदर मार्केट होते हुए जय स्तंभ चौक पर पहुंची, जहां भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड में अपना समर्थन लिख पोस्ट भेजा. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वक्ता पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने कांग्रेस और नागरिता संशोधन कानून का विरोध करने वालों पर जमकर हमला बोला. लाभचंद बाफना ने बताया कि, 'इस कानून से किसी का हक नहीं छीना जाएगा, कांग्रेस जनता को गुमराह कर गलत प्रचार कर रही है'.