बालोद: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा निकाली है. परिवर्तन यात्रा का रथ शुक्रवार रात बालोद पहुंचा. यहां परिवर्तन यात्रा रथ का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आमसभा को संबोधित किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर के माध्यम से उनका स्वागत किया. इस दौरान बालोद में सैंकड़ों की संख्या में नए कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया.
बघेल सरकार को उखाड़ फेंकना है: इस दौरान केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ आने के बाद लगातार अनुभव कर रहा हूं कि छत्तीसगढ़ सरकार ने हर वर्ग के साथ अन्याय किया है. प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के बाद सिंहदेव ने भी कहा कि जितना पैसा मांगोगे प्रधानमंत्री जी देते हैं. आज पुल पुलियों पर शराब बिक रही है. छत्तीसगढ़ में तो घोटालों की गिनती नहीं है. भाजपा ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है. विधानसभा चुनाव में आप सब विकास को चुनना. झूठी सरकार को उखाड़ फेंकना है.
कांग्रेस ने 2018 के जन-घोषणा में बड़े-बड़े वादे किए थे. लेकिन सरकार बनने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया. छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया. भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है. घोटाले ही घोटाले इस सरकार में हुए हैं.मुख्यमंत्री कार्यालय तक ही नहीं, नीचे स्तर तक भ्रष्टाचार, लूट खसोट मची है. इससे आम जनता परेशान है। विकास के सारे काम पौने पांच साल से ठप है.-अरुण साव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
तरक्की के लिए परिवर्तन यात्रा जरूरी: बालोद में एक प्रेस वार्ता के दौरान अरुण साव ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में विकास के लिए भाजपा जरूरी है.परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता के बीच हम जा रहे हैं. यात्रा के माध्यम से प्रदेश में परिवर्तन के माहौल को समझ रहे हैं. जनता के आशीर्वाद से हम आगे बढ़ रहे हैं.छत्तीसगढ़ की जनता विकास देखना चाहती है. प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए परिवर्तन यात्रा आवश्यक है."
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा निकाली है. ये परिवर्तन यात्रा रथ हर विधानसभा में जाएगी और लोगों के बीच जाकर बड़े नेता परिवर्तन रथ के माध्यम से जनता के बीच जाएगें. बता दें कि शनिवार को परिवर्तन यात्रा का रथ बालोद से निकल पड़ा है.