बालोद: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी सदस्यता अभियान को गति देने बालोद पहुंचे. इसी कड़ी में शनिवार सुबह मार्निंग वॉक पर निकले उसेंडी, गंगासागर तालाब के किनारे पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके साथ ही सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए 5 नए सदस्य बनाये.
6 जुलाई से चल रहा अभियान
उसेंडी ने बताया कि 6 जुलाई से पूरे प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर आज वे बालोद पहुंचे हुए हैं, उन्होंने कहा बालोद में भी सदस्यता अभियान को जोर देना है. साथ ही यहां के कुछ मुद्दों को उठाना है जिसके नाम पर शासन-प्रशासन लोगों के साथ नाइंसाफी कर रहा है.
20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य
प्रदेश में कुल साढ़े 27 लाख सदस्य हैं, जिसमें से 20% वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है. जिसे लेकर संगठन लगातार कार्य कर रहा है. उसेंडी ने बताया कि विपक्ष में होने के बावजूद भी हमें आम जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यहां पर लगातार लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं.
सदस्यता अभियान को लेकर बैठक लेंगे उसेंडी
विक्रम उसेंडी यहां सदस्यता अभियान को लेकर बैठक लेंगे और जनप्रतिनिधि व नेताओं को सदस्यता अभियान को लेकर दिशा निर्देश देंगे. बता दें कि भाजपा का ये अभियान आगामी 10 अगस्त तक चलेगा.