ETV Bharat / state

बठेना कांड: बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघले से की निष्पक्ष जांच की मांग

पाटन थाना क्षेत्र के बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत केस में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे के बाद एक बार फिर बीजेपी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से केस में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

bathena incident of balod
बठेना कांड की निष्पक्ष जांच की मांग
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 7:52 PM IST

बालोदः बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत के केस में बीजेपी एक बार फिर हमलावर हो गई है. केस में बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है. बीजेपी का आरोप है कि प्रदेश सरकार मामले की गंभीरता से जांच नहीं करा रही है. गुरुर भाजपा मंडल ने सीएम से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

केस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं, लेकिन अबतक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है. केस में हत्या या आत्महत्या का भी खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार क्या करना चाहती है, कुछ समझ नहीं आ रहा है. इतना बड़ा मामला हुआ और इसे आत्महत्या करार दे दिया गया. मामले में गंभीरता से जांच नहीं किया गया है.

बठेना कांड: मृतकों के परिजनों से मिले सीएम भूपेश बघेल, 5 लाख मुआवजे का किया एलान

परिजनों ने सीएम से की जांच की मांग

सीएम भूपेश बघेल से चर्चा करते हुए परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी क्या वजह थी जिसके लिए दोनों बेटियों और पत्नी को मौत के घाट उतारना पड़ा. परिजनों का कहना है कि बिना किसी दबाव के कोई इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सकता है. परिजानों की मांग के बाद सीएम ने आईजी विवेकानंद सिन्हा को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं.

बालोदः बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत के केस में बीजेपी एक बार फिर हमलावर हो गई है. केस में बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है. बीजेपी का आरोप है कि प्रदेश सरकार मामले की गंभीरता से जांच नहीं करा रही है. गुरुर भाजपा मंडल ने सीएम से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

केस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं, लेकिन अबतक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है. केस में हत्या या आत्महत्या का भी खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार क्या करना चाहती है, कुछ समझ नहीं आ रहा है. इतना बड़ा मामला हुआ और इसे आत्महत्या करार दे दिया गया. मामले में गंभीरता से जांच नहीं किया गया है.

बठेना कांड: मृतकों के परिजनों से मिले सीएम भूपेश बघेल, 5 लाख मुआवजे का किया एलान

परिजनों ने सीएम से की जांच की मांग

सीएम भूपेश बघेल से चर्चा करते हुए परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी क्या वजह थी जिसके लिए दोनों बेटियों और पत्नी को मौत के घाट उतारना पड़ा. परिजनों का कहना है कि बिना किसी दबाव के कोई इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे सकता है. परिजानों की मांग के बाद सीएम ने आईजी विवेकानंद सिन्हा को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.