बालोद: नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान जारी है. बालोद नगर पालिका के वार्ड 12 में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी में विवाद की खबर है. बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी आपस में भिड़े गए.
दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी राम जी भाई पटेल ने भाजपा प्रत्याशी राजू भाई पटेल पर मतदान के दौरान पैसे बांटने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों में काभी कहासुनी हो गई. हालांकि पुलिस ने बाद में दोनों को शांत करा लिया.
पढ़े: गरियाबंद : प्रदेश के लाखों युवा पहली बार मतपत्र पर मुहर लगाकर देंगे वोट
वार्ड 12 के धारा से कांग्रेस प्रत्याशी रामजी भाई पटेल ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी उन्हें देख कुछ छुपाने की कोशिश कर रहा था. ऐसा लग रहा था कि वो पैसा बांट रहे थे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी राजू भाई पटेल ने कहा कहना है कि उनका कर्मचारी उनसे चाबी लेने आया था.