बालोद: कोरोना वायरस से बचाओ के लिए लॉकडाउन किया गया है. प्रदेश में लगातार संक्रमण के आकड़े बढ़ रहे हैं. इसका प्रभाव कई सरकारी योजनाओं पर भी पड़ा है. सरकार की सरस्वती साइकिल योजना पर भी असर देखने को मिल रहा है. जिले के स्कूली छात्राओं को साइकिल योजना के तहत साइकिल दिए जाने थे, लेकिन योजना पर कोरोना संकट छा गया है. 18 सौ ऐसे हितग्राही हैं, जिनको साइकिल नहीं मिल सकी है.
दरअसल कई स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. इसके कारण स्कूलों में साइकिल का वितरण करना संभव नहीं है. जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिन स्कूलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं बनाए गए हैं, वहां तीन-चार करके बच्चों को साइकिल वितरित किया जा रहा है. अभी भी 18 सौ के लगभग साइकिल असेंबल की जा रही है. जिन्हें वितरित करना है.
पढे़ें: छत्तीसगढ़: 14 नए कोरोना मरीज, राजनांदगांव से 12, बेमेतरा से 2 और पॉजिटिव
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले में कुल 4558 साइकिल का वितरण होना था. इसमें से 18 सौ साइकिल का वितरण करना बाकि है. इसके लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है. जिन स्कूलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं है. वहां 3 से 4 छात्राओं को साइकिल वितरित की जा रही है. साथ ही जो जिला कार्यालय आने में सक्षम हैं उन्हें बुलाकर साइकिल दी जा रही है. कोरोना संक्रमण के तहत जिले में इस योजना पर ग्रहण लग चुका है, लेकिन विभाग के प्रयासों से कम संख्या में ही सही साइकिल बांटी जा रही है.