बालोद : बालोद जिले के युवा फिल्म निर्माताओं ने अपने पहले प्रयास में ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति, बस्तर की सभ्यता और बोली को अपने फिल्म में प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. बालोद शहर के फिल्म निर्माता रवि बहादुर सिंह ने पहली बार फिल्म बनाने का निर्णय लिया. उन्होंने बस्तर को लेकर अपनी फिल्म बनाई है. रवि बहादुर सिंह के मुताबिक '' नक्सली मांद में घुसकर इन फिल्म निर्माताओं ने शूटिंग किया.पल पल इनके मूवमेंट की रेकी नक्सली करते रहे. पर यह नहीं रुके और गोले बारूद के आवाज के बीच पनपते एक प्यारे की कहानी फिल्म "नवा बिहान" के रूप में लेकर आए हैं. जो 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इन्हें लोगों के प्यार की जरूरत है. उन्होंने समर्पित नक्सलियों को भी अपने फिल्म में हिस्सा बनाया है.'' (Balod youth made film based on Naxalites)
फिल्म में समर्पित नक्सलियों ने किया काम : शुक्रवार 11 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नक्सली गतिविधियों की वास्तविकता को फिल्म अंकित करने के लिए यहां पर समर्पित नक्सली जो कि अब मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं. उन्हें इस फिल्म में लिया गया. इस फिल्म के माध्यम से उन्हें रोजगार भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बालोद में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
पूरी तरह बस्तर पर बेस्ड है फिल्म : बस्तर संभाग अपने भीतर कई सारी सुखद एवं दुखद पलों को संजोए हुए हैं यह पहली ऐसी फिल्म है जो पूरी तरह बिस्तर पर फिल्म अंकित है बस्तर की कला संस्कृति इस फिल्म में अंकित की गई है और वहां की स्थानीय हल्दी घोड़ी बोली को भी इसमें शामिल किया गया है इस फिल्म में मुख्य भूमिका में आकाश सोनी इशिका यादव व रवि साहू शामिल है. balod latest news