बालोद : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसी है. इसके लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. बालोद जिले में कुल 97 हजार 654 पोस्टकार्ड मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लिखा गया. इस दौरान स्कूल से लेकर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने परिवार समेत लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया. इस कार्यक्रम की खास बात ये रही कि कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने भी छात्र छात्राओं के साथ बैठकर पोस्टकार्ड लिखा.
कलेक्टर ने बच्चों के साथ बैठकर लिखे पोस्टकार्ड : कलेक्टर कुलदीप शर्मा भी इस आयोजन में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर खुद पोस्ट कार्ड लिखा. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अपने परिजनों के अलावा सभी परिचित लोगों को पोस्टकार्ड लिखकर जागरुकता फैलाने को कहा गया.कलेक्टर ने विद्यार्थियों को अपने पारा-मोहल्ले के सभी लोगों को भी मतदान करने के लिए अपील करने को कहा है.ताकि लोकतंत्र का हर नागरिक मतदान करके अपना योगदान दे सके.कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि हमारे लोकतंत्र को सशक्त, मजबूत एवं और अधिक परिपक्व बनाने के लिए देश के प्रत्येक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना अत्यंत जरुरी है.
''लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करना जरुरी है. लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत हमारे देश में पंचायत, नगरीय निकाय, विधानसभा, लोकसभा के निर्वाचन सम्पन्न होते हैं और हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.'' कुलदीप शर्मा, कलेक्टर
आपको बता दें कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में कक्षा छठवीं से लेकर महाविद्यालय के छात्र इकट्ठा हुए थे.जिसमें 97 हजार 694 छात्र-छात्राओं ने पोस्ट कार्ड और पत्र लिखकर सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया.