बालोद: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर बालोद जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इस साल विधानसभा चुनाव में बालोद जिले के अंतर्गत 814 मतदान केंद्रों पर वोट दाले जाएंगे. बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने चुनाव से संबंधित सारी तैयारियां पूरी होने की जानकारी दी है.
मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की तैयारी: बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया, "जिले में केवल तीन मतदान केंद्र क्रिटिकल हैं, जहां पर विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं इस बार लगभग 750 मतदान केद्रों में वेब कास्टिंग भी किया जाएगा." बालोद कलेक्टर ने इस बार करीब 90 फीसदी मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग किये जाने की बात कही है. वेब कास्टिंग को लेकर बालोद जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
"बालोद में शांतिपूर्ण होगा मतदान": बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दावा किया है कि बालोद में मतदान बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा. कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा, "सभी मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. बालोद में मतदाता जागरूकता का काम भी गंभीरता से किया जा रहा है. लगभग 1 लाख स्कूली छात्र-छात्राओं ने मतदान के लिए अपने परिजनों और दोस्तों को पत्र भी लिखा है. अधिकारी कर्मचारियों की बैठक भी लगभग हो चुकी है." कलेक्टर ने बताया, "हमें पूरा यकीन है कि बालोद जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव का आयोजन किया जाएगा."
बालोद के लाइवलीहुड कॉलेज में होगी काउंटिंग: बालोद कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया, "जिला मुख्यालय बालोद के पास ग्राम पाकुरभाट के लाइवलीहुड कॉलेज को स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल में तब्दील किया गया है. इस इलाके में स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे. जो भी कमी है, उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा." कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार तैयारियों के निर्देश दिए हैं.
"लोगों को जागरूक करने के लिए भी निरंतर SVEEP (Systematic Voters Education and Electoral Participation) कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसीलिए जगह-जगह विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. उन्हें मतदान के फायदे से अवगत कराया जा रहा है." - कुलदीप शर्मा, कलेक्टर, बालोद
चुनाव को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी चेकिंग की जा रही है. सभी गाड़ियों की पुलिस एवं पेट्रोलिंग टीम अपने-अपने स्तर पर जांच कर रही है. एक विशेष टीम सभी बॉर्डर में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए तैनात की गई है. बालोद जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव ने यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है.